बीड सरपंच हत्या मामला: संजय राउत ने फडणवीस सरकार को घेरा

बीड सरपंच हत्या मामला: संजय राउत ने फडणवीस सरकार को घेरा, घटना की तुलना छत्तीसगढ़ में पत्रकार की मौत से की

प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने बताया कि छत्तीसगढ़ में एक पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या कर दी गई। उस पत्रकार ने वहां जारी भ्रष्टाचार को उजागर किया।

छत्तीसगढ़ के पत्रकार मुकेश चंद्रकार की हत्या पर शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने प्रतिक्रिया दी। मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने पत्रकार की हत्या की तुलना बीड में सरपंच की हत्या से की। उन्होंने इस मामले में फडणवीस सरकार (महाराष्ट्र सरकार) को घेरा। शिवसेना (यूबीटी) नेता ने बताया कि जो छत्तीसगढ़ में हुआ वही महाराष्ट्र में भी हो रहा है। संजय राउत ने आगे कहा कि महाराष्ट्र के बीड में सरपंच की हत्या कर दी गई, क्योंकि वह भ्रष्ट्रचार के खिलाफ आवाज उठा रहा था।

प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने कहा, “छत्तीसगढ़ में एक पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या कर दी गई। उस पत्रकार ने वहां जारी भ्रष्टाचार को उजागर किया। यही चीज महाराष्ट्र में भी हो रहा है। बीड के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या कर दी गई, क्योंकि वह भ्रष्ट्रचार के खिलाफ आवाज उठा रहा था। इसी तरह झारखंड में रुपेश कुमार सिंह नाम के एक पत्रकार को जेल में डाल दिया गया है। ऐसा पूरे देश में हो रहा है। यह लोकतंत्र नहीं है।”

क्या है बीड सरपंच हत्या मामला
महाराष्ट्र में बीड के मासाजोग के सरपंच संतोष देशमुख को 9 दिसंबर को अपहरण कर प्रताड़ित किया गया और फिर उनकी हत्या कर दी गई, क्योंकि वे बीड जिले में एक पवनचक्की परियोजना का संचालन करने वाली एक ऊर्जा कंपनी पर जबरन वसूली की कोशिश को रोकने की कोशिश कर रहे थे। मामले में महाराष्ट्र के मंत्री और एनसीपी नेता धनंजय मुंडे के करीबी सहयोगी वाल्मिक कराड को हत्या के सिलसिले में जबरन वसूली के मामले में गिरफ्तार किया गया है।

कैसे हुई छत्तीसगढ़ के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या
सड़क निर्माण में 120 करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार उजागर करने वाले छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर की नृशंस हत्या कर दी गई। चंद्राकर एक जनवरी की शाम सात बजे से लापता थे। उनकी लाश आरोपी ठेकेदार और उसके रिश्तेदार सुरेश चंद्राकर के बाडे़ में बने सेप्टिक टैंक से बरामद हुई थी। मुकेश बस्तर क्षेत्र में नक्सली हमलों, मुठभेड़ों और अन्य मुद्दों पर रिपोर्टिंग करते थे।

Back to top button