चंडीगढ़ में बेड रिडन मरीजों का घर में ही नाड़ी परीक्षण कर होगा इलाज

सेक्टर 37 स्थित एएचडब्ल्यूसी में आयुर्वैदिक डॉ. राजीव कपिला और होम्योपैथिक डॉ. पंकज कौल द्वारा एक हेल्थ मेला आयोजित किया गया जिसमें वहां पर आए हुए मरीजों के चेकअप कर उन्हें मुफ्त दवाइयां दी और मेडिसिनल प्लांट्स के बारे में भी अवगत कराते हुए उन्हें जागरूक किया गया।

अपनी नई योजनाओं के बारे में जिसमें आयुष द्वारा शुरू किए गए ‘करुण्य’ प्रोजेक्ट के बारे में भी बताया, जिसमें सेक्टर 37 डिस्पेंसरी के डॉक्टर राजीव कपिल को प्रोजेक्ट हेड कर रहे है। इस प्रोजेक्ट में एक आयुर्वेदिक और एक होम्योपैथिक डॉक्टर रखे गए हैं।

ये डॉक्टर्स बेड रिडन मरीजों का उनके घर जाकर नाड़ी परीक्षण कर उनका घर पर ही आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक इलाज करेंगे।कोई भी व्यक्ति मरीज की जानकारी सेक्टर 37 की डिस्पेंसरी में जाकर दे सकता है। उस के बाद डॉक्टर खुद उनसे संपर्क करेंगे।

Back to top button