MP: आर्मी का फर्जी कैप्टन बनकर तीन लोगों से ठगे 30 लाख रुपए, पूर्व गनमैन गिरफ्तार

इंदौर .कम कीमत में आर्मी की गाड़ियां दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले बदमाश को राजेंद्र नगर पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है। उसने खुद को कैप्टन बताकर महू में गाड़ियां दिखाकर तीन लोगों से 30 लाख रुपए लिए थे। बताया जा रहा है कि आरोपी आर्मी में गनमैन था। मां की तबीयत खराब होने पर नौकरी छोड़ दी थी। राजेंद्र नगर पुलिस के मुताबिक जगदीश चौहान, राजकुमार कुशवाह और संजय पाटीदार की शिकायत पर सिलीकॉन सिटी निवासी मनोज पिता फौजदार यादव को गिरफ्तार किया।
MP: आर्मी का फर्जी कैप्टन बनकर तीन लोगों से ठगे 30 लाख रुपए, पूर्व गनमैन गिरफ्तार
– उसके पास से वीरेंद्र यादव नाम का आर्मी का फर्जी आईडी कार्ड और कैप्टन की ड्रेस भी जब्त की है। उसने तीनों को कहा था कि कम कीमत में आर्मी अफसरों की गाड़ियां दिला देगा। तीनों को महू ले जाकर दो पहिया व चार पहिया गाड़ियां भी दिखाई थीं।

50 हजार से 2 लाख तक में गाड़ी दिलाने का कहा था

– मनोज ने कहा था कि ये गाड़ियां नीलाम होंगी तो वह उन्हें 50 हजार से 2 लाख रुपए तक में दिला देगा। उसने जगदीश चौहान से डेढ़ लाख रुपए, राजकुमार से 13 लाख 62 हजार 800 रुपए और संजय पाटीदार से 16 लाख रुपए ले लिए।
– तीनों से रुपए लेने के बाद भी उन्हें गाड़ियां नहीं मिली तो वे उसके पास तगादा करने पहुंचे, लेकिन आरोपी उन्हें बार-बार टालने की कोशिश करने लगा। आखिरकार तीन फरियादी महू आर्मी पहुंचे और उसकी जानकारी निकाली तो उन्हें पता चला कि वह आर्मी में है ही नहीं। इसके बाद उन्होंने मनोज पर धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया था।

इसे भी पढ़ें:- सरकार का बड़ा ऐलान, अब आधार से लिंक नहीं होने पर भी लोगों को मिलेगा…

मां की तबीयत बिगड़ने पर छोड़ी थी नौकरी

– पुलिस पूछताछ में पता चला 1996 में उसने नासिक में आर्मी में भर्ती हुआ था और गनमैन था। 2009 में मां को बीमारी होने पर नौकरी छोड़कर लौट आया था। वह मूल रूप से यूपी के एटा का रहने वाला है। उसकी पत्नी भी उसे छोड़कर जा चुकी है। वहां से आने के बाद उसने ट्रेवल्स का भी काम किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद ठगी करने लगा।
Back to top button