चट्टानों के बीच बनी खूबसूरत सड़क, समुद्र के तट पर जाकर होती खत्‍म

इंडोनेशिया में बाली दुनिया भर में सबसे मशहूर पर्यटन स्थलों में से एक है. हिंदू मंदिरों, समुद्र तटों, झरनों के लिए जाना जाने वाली यह जगह पर्यटकों के लिए स्‍वर्ग से कम नहीं. लेकिन यहां कई ऐसी जगहें भी हैं, जो हमें आश्चर्य से भर देती हैं. ऐसी ही एक सड़क सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. आप भी इसे देखकर हैरान रह जाएंगे.

दक्षिण कुटा के बडुंग में पांडवा समुद्र तट की ओर जाने वाली यह सड़क एक चट्टान के बीच से बनी है. इसके दोनों ओर 40 मीटर ऊंची दीवारें हैं. जो चूना पत्‍थर की बनी हुई हैं. सड़क 300 मीटर लंबी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस सड़क को बनने में दो साल लग गए. वीडियो देखकर आपको लगेगा कि बस समुद्र का पानी अब अंदर आने ही वाला है. मगर ऐसा नहीं होता.

15 लाख से ज्‍यादा बार देखा गया
वायरल वीडियो में बहुत सारे पर्यटकों को बैकग्राउंड में समुद्र तट और नीले समुद्र के साथ तस्वीरें क्लिक कराते देखा जा सकता है. वीडियो देखकर ऐसा लगता कि हम किसी नाली के बीच से गुजर रहे हैं. अब तक 15 लाख से ज्‍यादा बार इसे देखा जा चुका है. तकरीबन 5 लाख लाइक्‍स भी मिले हैं. यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा, मैंने इससे पहले ऐसी शानदार जगह नहीं देखी. दूसरे ने लिखा, यह सड़क अविश्वसनीय है. अद्भुत.

चट्टानें काटकर बनाई सड़क
एक अन्‍य यूजर ने इसके बारे में विस्‍तार से बताया. कहा, पांडवा बीच रोड व्यूप्वाइंट को 2011 में बनाया गया था. समुद्र तट पहले एक चट्टान के पीछे छिपा हुआ था. वहां तक पहुंचने का कोई रास्‍ता नहीं था. लंबी और कठिन सीढ़ियां चढ़कर लोग वहां जाते थे. लेकिन सरकार ने सोचा कि क्‍यों न कुछ ऐसा डिजाइन किया जाए ताकि यहां सीधी पहुंच हो. इसके बाद इसे बनाया गया. एक यूजर ने लिखा, कल्पना कीजिए कि भूकंप आता है और आप सड़क पार कर रहे हैं क्‍या होगा.

Back to top button