Beats Powerbeats Pro 2 भारत में लॉन्च

PowerBeats Pro 2 में हार्ट रेट सेंसर दिया गया है जिसकी वजह से प्रत्येक ईयरबड वर्कआउट के दौरान हार्ट रेट को मॉनिटर करता है। इनमें रिडिजाइन्ड ईयर हुक और साउंड को अपग्रेड करने के लिए सिग्निफिकेंट फीचर्स दिए गए हैं। यह कुछ मायनों में नेक्स्ट जेन एयरपॉड्स प्रो 3 जैसा भी लगता है। ये सिंगल चार्जिंग में 45 घंटे का बैकअप दे सकते हैं।

अमेरिकी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी Beats ने भारत में प्रीमियम ईयरबड्स लॉन्च किए हैं। इन्हें एथलीट और फिटनेस फ्रीक लोगों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। फ्लैगशिप ईयरबड्स एक्टिव हार्ट-रेट ट्रैकिंग जैसे फीचर्स के साथ आते हैं। PowerBeats Pro 2 के नाम से आए बड्स की सेल कल यानी 13 फरवरी से लाइव होने वाली है।

PowerBeats Pro 2 के फीचर्स
PowerBeats Pro 2 में हार्ट रेट सेंसर दिया गया है, जिसकी वजह से प्रत्येक ईयरबड वर्कआउट के दौरान हार्ट रेट को मॉनिटर करता है। इनमें रिडिजाइन्ड ईयर हुक और साउंड को अपग्रेड करने के लिए सिग्निफिकेंट फीचर्स दिए गए हैं। कॉल परफॉर्मेंस और बैटरी लाइफ को बेहतर किया गया है। एक्टिव नॉइज कैंसलिशन को भी पहले से बेहतर किया गया है, यह ट्रांसपेरेंसी मोड के साथ आता है।

बैटरी लाइफ और फीचर्स
Beats एपल की कंपनी है, जो एक तरह से एपल एयरपॉड्स प्रो 2 को एथलीटों या फिटनेस फ्रीक लोगों की खास जरूरतों को पूरा कर रही है। यह कुछ मायनों में नेक्स्ट जेन एयरपॉड्स प्रो 3 जैसा भी लगता है। ये सिंगल चार्जिंग में 45 घंटे का बैकअप दे सकते हैं।

इन्हें Jet Black, Quick Sand, Hyper Purple और Electric Orange कलर में लॉन्च किया गया है। इनकी कीमत 29,900 रुपये है। ईयरबड्स को कल से बिक्री के लिए अवेलेबल करवाया जाएगा।

वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट
हार्ट -रेट मॉनिटरिंग ऑफर करने के लिए प्रो 2 एलईडी ऑप्टिकल सेंसर्स का का यूज करता है। ये सेंसर ब्लड सर्कुलेशन को मापने के लिए प्रति सेकंड 100 से अधिक बार ब्लिंक होते हैं। Powerbeats Pro 2 का केस वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। केस की बात करें तो इसमें कुछ बड़े अपग्रेड किए गए हैं। यह अब बड्स को तेजी से चार्ज कर सकता है।

‘Listen to Your Heart’ कैंपेन
5 मिनट की चार्जिंग में यह लगभग 90 मिनट प्लेबैक दे सकता है। Beats ने 12 फरवरी को “Listen to Your Heart” कैंपेन भी लॉन्च किया है। इसके लिए कंपनी LeBron James, Lionel Messi और Shohei Ohtani जैसे फिटनेस एथलीट्स को साथ लेकर आई है।

Back to top button