
हिंदू धर्म में एक मान्यता है नाखून, दाढ़ी व बाल कटवाने से जुड़ी। सप्ताह के कुछ दिन ऐसे होते हैं जब नाखून, दाढ़ी व बाल कटवाना हमारे धर्म ग्रंथों मे शुभ नहीं माना गया है, जबकि इसके विपरित कुछ दिनों को इन कामों के लिए शुभ माना गया है आइए जानते हैं क्या कहते हैं शास्त्र…
# बुधवार के दिन शेविंग और कटिंग कराने से शरीर पर से नकारात्मक शक्तियों का असर खत्म हो जाता है और घर में लक्ष्मी का आगमन होता है।
# शुक्र ग्रह को ग्लैमरस का प्रतीक माना जाता है। और इसीलिए इस दिन शेविंग और दाढ़ी बनाने से ग्लेमरसता छलकती है।