ईयरफोन का ज्यादा इस्तेमाल करने वाले हो जाएं सावधान

गाना सुनने से लेकर मूवी, वीडियो देखने, बात करने या फिर ऑफिस की मीटिंग अटैंड करते समय ईयरफोन का इस्तेमाल बड़ा ही कॉमन है और ये जरूरी भी है। इससे आपके आसपास के लोग डिस्टर्ब नहीं होते, लेकिन अगर आप हर वक्त ही कानों को ईयरफोन से सजाए रहते हैं, तो इससे कई तरह के साइड इफेक्ट्स देखने को मिल सकते हैं।

हो सकते हैं बहरे
ईयरफोन से तेज आवाज में गाने या वीडियो देखने से जो वाइब्रेशन होती है उससे कानों की नसों पर दबाव पड़ता है। जिस वजह से ये नसें सूज सकती हैं। धीरे-धीरे सुनने की क्षमता कम होने लगती है और समय रहते इस पर ध्यान न देने से व्‍यक्ति बहरा भी हो सकता है।

बहरेपन के लक्षण
कानों में सीटी की आवाज सुनाई देना।
कम सुनाई देना
चक्कर आना, नींद नहीं आना, सिर दर्द के साथ कानों में भी दर्द
चिड़चिड़ापन, एंग्जाइटी और ब्लड प्रेशर का बढ़ना

ईयरफोन के ज्यादा इस्तेमाल से होने वाले अन्य खतरे

  1. कान में इन्फेक्शन
    लगातार ईयरफोन लगाए रहने से कानों में मैल जमा होता है। जिससे ईयर इन्फेक्शन हो सकता है। वैसे इस संक्रमण का खतरा किसी दूसरे का ईयरफोन इस्तेमाल करने से भी बढ़ सकता है।
  2. सिर दर्द
    हेडफोन या ईयरफोन से निकलने वाली इलेक्ट्रोमैग्नेटिक तरंगे दिमाग पर भी बुरा असर डालती हैं। जिसके चलते सिरदर्द और कई बार तो व्यक्ति माइग्रेन का भी शिकार हो सकता है। वहीं इसके अन्य साइड इफेक्ट्स में नींद की कमी भी शामिल है।
  3. दिल की बीमारी का खतरा
    हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार, सुबह से लेकर रात तक ईयरफोन का इस्तेमाल करने से सिर्फ कान ही नहीं, बल्कि आपका हार्ट भी प्रभावित होता है। इससे हार्ट बीट हमेशा हाई रहती है, जो हार्ट की हेल्थ के लिए बिल्कुल अच्छा नहीं होता।
  4. बेवजह का तनाव
    हेडफोन के लगातार इस्तेमाल से लोगों में तनाव और चिड़चिड़ेपन की भी समस्या देखने को मिलती है। तनाव को समय रहते कंट्रोल करने पर ध्यान न दिया जाए, तो इससे फिजिकल हेल्थ भी डाउन होने लगती है।

नुकसान से बचने के लिए क्‍या करें
ईयरफोन का वॉल्यूम कम रखें।
लंबे समय तक इस्‍तेमाल न करें।
न अपना ईयरफोन किसी को दें और न ही किसी दूसरे का ईयरफोन इस्तेमाल करें। इससे इन्फेक्शन का खतरा हो सकता है।
हमेशा अच्छी क्वॉलिटी के ईयरफोन इस्तेमाल करें।
कानों के साथ-साथ ईयरफोन्स की भी समय-समय पर सफाई जरूरी है।
सोते समय ईयरफोन का इस्‍तेमाल अवॉयड करें।
ब्‍लूटूथ को चार्ज करते समय इसका इस्तेमाल बिल्कुल भी न करें।

Back to top button