Bdy Spcl: शादीशुदा होते हुए इस हीरोइन ने वैन में किया था गोविंदा के भांजे से सेक्स

अपनी बोल्ड अदाओं और सेक्सी आइटम नंबर से सबको दीवाना बनाने वाली कश्मीरा शाह आज अपना 46वां जन्मदिन मना रही हैं। कश्मीरा कई रियलिटी शोज के अलावा बड़े पर्दे पर भी काम कर चुकी हैं। उन्होंने फिल्म ‘यस बॉस’ में शाहरुख खान के साथ काम किया था। साथ ही फिल्म ‘वास्तव’ में आइटम सॉंग ‘जवानी से जंग’ में ठुमके लगाए थे।
बिग बॉस सीजन 6 की कंटेस्टेंट कश्मीरा गोविंदा के भांजे और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की पत्नी हैं। कश्मीरा शाह फिल्म इंडस्ट्री में सेक्स सायरन के नाम से जानी जाती हैं। हालांकि उन्हें अभी भी अपने करियर में कोई बड़ा ब्रेक मिलने का इंतजार है। आज कश्मीरा के जन्मदिन पर हम आपको ऐसी बातें बताने जा रहे हैं जो शायद आपने कभी नहीं सुनी होंगी। 
इंटरव्यू में कश्मीरा ने कहा था कि वो फिल्म ‘पप्पू पास हो गया’ के दौरान कृष्णा से मिली थीं। उन्हें बस इतना पता था कि वो गोविंदा के भांजे के साथ काम कर रही हैं। कश्मीरा अपने विचार लोगों के सामने खुलकर रखती हैं। इसलिए उन्होंने बड़ी बेबाकी से अपने वन नाइट स्टैंड की बात कबूल ली थी। इस घटना के बाद दोनों की मुलाकातें बढ़ीं और प्यार हो गया।





