B’Day Spl:8 साल छोटे शिरीष पर कैसे आया था फराह खान का दिल, बेहद रोमांचक है लव स्टोरी
बॉलीवुड की दबंग लेडी और सबकी फेवरेट फराह खान का आज जन्मदिन है। वहीं फराह जितनी स्वभाव से बिंदास हैं, उतनी ही निराली है उनकी लव स्टोरी। आज उनके जन्मदिन पर जानते हैं उनकी लव स्टोरी के बारे में।
फराह के पति शिरीष बॉलीवुड में आने से पहले एक इलेक्ट्रॉनिकल इंजीनियर थे और मोटोरोला कंपनी में काम करते थे। कंपनी में चार साल तक काम करने के बाद शिरीष ने इंडस्ट्री बदली ओर बॉलीवुड में किस्मत आजमाने आ गए। शिरीष ने फिल्म इंडस्ट्री में एडिटर के तौर पर काम किया। फराह से शिरीष की पहली मुलाकात फिल्म ‘मैं हूं ना’ के सेट पर हुई थी।
सेट पर दोनों हमेशा लड़ते रहते थे। किसी ने नहीं सोचा था कि दोनों कभी शादी करेंगे। लेकिन अचानक एक दिन शिरीष ने फराह को प्रपोज कर दिया। उस वक्त फराह 32 की और शिरीष 25 के थे। फराह ने शिरीष को हां कहने में काफी समय लिया। लेकिन आखिरकार दोनों ने साल 2004 में शादी कर ली।
शादी के चार साल बाद फराह खान ने ट्रिपलेट्स बच्चों को जन्म दिया। फराह खान से शादी करने के बाद शिरीष ने ‘तीस मार खां और जोकर’ जैसी फिल्मों की कहानी भी लिखी। लेकिन दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर पिट गईं। इन दोनों फिल्मों में अक्षय कुमार ने काम किया था। फिल्म ‘जाने-मन’ के राइटर भी शिरीष कुंदर ही थे। शिरीष ने ‘कृति’ नाम की एक शॉर्ट फिल्म भी बनाई है।
शिरीष की वजह से फराह खान और शाहरुख खान के रिश्ते में भी दरार आ गई। दोनों इंडस्ट्री में भाई-बहन के तौर पर फेमस थे। लेकिन शिरीष ने एक बार शाहरुख की फिल्म ‘रावन’ के बारे में कुछ गलत ट्वीट कर दिया था। जिससे शाहरुख खान उनसे काफी नाराज हो गए। दरअसल, शिरीष और शाहरुख के रिश्ते में उस समय खटास आ गई थी जब उन्होंने फिल्म ‘तीस मार खां’ में काम करने से मना कर दिया था
शाहरुख को फिल्म की कहानी पसंद नहीं आई थी। तबसे शिरीष और शाहरुख एक-दूसरे को नापसंद करने लगे थे। इसी के चलते एक बार संजय दत्त की पार्टी में शाहरुख ने शिरीष को चांटा मार दिया था। तब फराह ने दोनों को शांत कराया था। साथ ही ट्वीट कर इस खबर को पुख्ता किया था। शिरीष कुंद अपने आपत्तिजनक ट्वीट को लेकर भी अक्सर चर्चा में रहते हैं। हाल ही में उन्होंने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को ‘गुंडा’ कहकर एक ट्वीट किया था। जिस के लिए उन पर एफआईआर हो गई। बवाल होता देख शिरीष ने ट्विटर से अपना ये ट्वीट डिलीट कर दिया था।