B’day SPL: इस दिग्गज एक्टर के लिए 47 साल की उम्र में भी कुंवारी हैं तब्बू

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस तब्बू आज 47वां जन्मदिन हैं. तब्बू का जन्म 4 नवंबर, 1971 को हैदराबाद में हुआ था. तब्बू का असली नाम तबस्सुम फातिमा हाशमी है. हैरानी वाली बात तो ये है कि तब्बू इस उम्र में भी अनमैरिड है और इसके लिए वो बॉलीवुड के एक एक्टर को जिम्मेदार मानती हैं. जी हाँ… तब्बू अपनी शादी ना होने के कारण एक ही एक्टर को इसका जिम्मेदार मानती हैं. उस एक्टर का नाम है अजय देवगन.B'day SPL: इस दिग्गज एक्टर के लिए 47 साल की उम्र में भी कुंवारी हैं तब्बू

तब्बू ने एक इंटरव्यू में कहा था कि, ‘अजय और मैं एक-दूसरे को 25 साल से जानते हैं. वे मेरे कजिन समीर आर्या के पड़ोसी हैं और मेरे काफी अच्छे दोस्त भी हैं. अजय मेरी जिदंगी में तबसे हैं, जबसे मैंने करियर में आगे बढ़ना शुरू किया और उन्होंने ही हमारे रिश्ते की नींव रखी थी. मैं लड़कों से बात तक नहीं कर पाती थी. समीर और अजय मेरे ऊपर खूब निगरानी रखते थे और मुझे हर जगह फॉलो किया करते थे. मैं किसी लड़के से बात तक नहीं कर पाती थी और यदि कोई लड़का मुझसे बात करने आता तो दोनों उनको पीटने की धमकी देते थे. दोनों काफी बदमाश थे और अगर आज मैं सिगंल हूं तो वो सिर्फ अजय की वजह से ही हूं.’

आपको बता दें तब्बू मशहूर डायरेक्टर साजिद नाडियाडवाला को डेट कर चुकीं है और इसके साथ ही उनका नाम साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन के साथ भी जुड़ चुका है. इन दोनों के अफेयर ने काफी सुर्खियां भी बटोरीं थी लेकिन दोनों कभी एक नहीं हो पाए. दरअसल नागार्जुन पहले से ही शादीशुदा थे और वो अपनी पत्नी को तलाक नहीं देना चाहते थे इसलिए तब्बू और उनका रिश्ता आगे नहीं बढ़ पाया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button