बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान आज 53 वर्ष के हो गए। बता दें कि उनका जन्म 14 मार्च, 1965 को सपनों की नगरी मुंबई में हुआ था। मालूम हो कि आमिर खान बॉलीवुड इंडस्ट्री का एक बहुत बड़ा नाम है जो एक साल में एक ही फिल्म देते हैं जो की सुपर हिट रहती है। उनकी पहली सुपरहिट फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ थी। इतना सब होने के बावजूद भी उनकी जिंदगी कई विवादों से घिरी रही है।
आपको बता दें कि आमिर खान को पद्मश्री और पद्मभूषण से नवाजा जा चुका है। आमिर हमेशा से ही किसी अवॉर्ड फंक्शन में न जाने के चलते चर्चा में रहते हैं। मालूम हो कि उनका मानना है कि उनके लिए राष्ट्रीस अवॉर्ड के अलावा बाकी कोई भी अवॉर्ड खास महत्व नहीं रखता। ऐसा भी कहा जाता है कि जब आमिर खान की फिल्म ‘दिल’ और सनी देओल की ‘घायल’ 1991 में फिल्मफेयर के लिए नॉमिनेट हुई थीं तब आमिर को पूरी उम्मीद थी कि बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड उनको मिलेगा लेकिन ऐसा हुआ नहीं, शायद इस वजह से भी वह अवॉर्ड फंक्शन का हिस्सा नहीं बनते।
कहा जाता है कि विक्रम भट्ट की गुलाम फिल्म की शूटिंग के दौरान आमिर खान विदेशी पत्रकार जेसिका हाइंस नाम की एक लेडी से मिले थे। दोनों की नजदीकियां इतनी बढ़ी कि दोनों का एर बेटा भी है। आमिर खान हमेशा इस बात कोन नकार देते हैं लेकिन जेसिका कहती हैं कि जब उनका बेटा बड़ा होगा तब वह उसको बताएंगी कि उसके पिता आमिर खान उसको पसंद नहीं करते।
2014 में रिलीज हुई आमिर खान की फिल्म ‘पीके’ को लेकर भी विवाद हुए। बता दें कि आमिर खान पर एक खास समुदाय ने आरोप लगाया कि वह उनकी भावनाओं को भड़का रहे हैं और उस पर टीका-टिप्पणी कर रहे हैं। फिल्म रिलीज हो गई लेकिन लोगों का गुस्सा शांत नहीं हुआ।
आमिर खान ने देश में कथित तौर पर बढ़ रहे इन्टॉलरेंस यानी असहिष्णुता पर एक विवादित टिप्पणी कर दी थी। उन्होंने कहा था कि अपने बच्चों को लेकर पहली बार उन्हें डर लग रहा है। उन्होंने कहा था कि देश के माहौल को मद्देनजर किरण ने बहुत बड़ी और डरावनी बात कही, किरण ने पूछा कि क्या हमें देश छोड़ देना चाहिए? किरण बच्चे की हिफाजत को लेकर डरी हुई थीं।
बता दें कि आमिर खान ने मैडम तुसाद म्यूजियम में अपनी वैक्स स्टैच्यू बनवाने के लिए मना कर दिया था। उन्होंने कहा कि जो मेरी फिल्म देखना चाहते हैं, वो वैसे भी देखेंगे। मुझे स्टैच्यू लगवाने से कोई फर्क नहीं पड़ता।
आमिर खान बॉलीवुड के पहले अभिनेता हैं जिन्होंने किसी बड़े आंदोलन में खुलकर हिस्सा लिया हो। बता दें कि 2006 में आमिर खान ने गुजरात में नर्मदा बचाओ आंदोलन समिति को अपना पूर्ण समर्थन दिया साथ ही वो इसमें हिस्सा लेने भी पहुंचे थे। जिसके बाद उनको इस वजह से काफी विरोध भी झेलना पड़ा था।
वर्ष 2015 में आमिर खान ने ऑल इंडिया बकचोद सिलेब्रिटी रोस्ट पर टिप्पणी की थी जिस कारण वह विवाद हो गया था। आमिर ने पूरे एपिसोड को ‘वर्बल वॉयलेंस’ का नाम दे दिया था।