B’Day Spl: सुष्मिता सेन के प्यार में पागल होकर सुसाइड करने जा रहा था ये डायरेक्टर

बॉलीवुड एक्ट्रेस और पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन के अफेयर के चर्चे प्रोड्यूसर विक्रम भट्ट, डायरेक्टर मुद्दसर अजीज, होटल ओनर संजय नारंग, बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा, बिल्डर इम्तियाज खत्री, बंटी सचदेव, बिजनेसमैन अनिल अंबानी और पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर वसीम अकरम के साथ रहे। कुछ वक्त पहले तक उनका नाम ऋतिक भसीन के साथ भी जोड़ा जा रहा था जो मुंबई में कई नाइट क्लब्स के ओनर हैं।

इतने सारे अफेयर्स के बाद भी उन्होंने अभी तक शादी नहीं की और दो बच्चों की सिंगल मदर हैं।

सबसे पहले निर्देशक विक्रम भट्ट का सुष्मिता सेन के साथ अफेयर था। विक्रम इस रिश्ते को लेकर काफी संवेदनशील थे। यहां तक कि सुष्मिता से ब्रेकअप के बाद विक्रम ने सुसाइड की भी कोशिश की थी। वो अपनी बिल्डिंग की छठी मंजिल से छलांग लगाने वाले थे। हालांकि उन्हें कूदने से पहले बचा लिया गया था।
 

कहा जाता है कि सुष्मिता के साथ अफेयर के कारण ही साल 1998 में उनका तलाक भी हुआ था। सुष्मिता सेन से अफेयर के चलते उनकी बचपन की दोस्त से पत्नी बनी अदिती के साथ उनकी शादी टूट गई थी। अपने इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि जब अदिती ने उन्हें छोड़ दिया था तब उन्होंने सुसाइड करने की कोशिश भी की थी। विक्रम भट्ट उस समय 27 साल के थे और सुष्मिता सिर्फ 20 साल की थीं। सुष्मिता सेन के साथ उनका एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर काफी लंबा चला था।
 

विक्रम ने कहा ‘ये सब सुष्मिता की वजह से नहीं हुआ है। इसमें मेरी भी गलती है। मेरा तलाक हो गया था, मेरी फिल्म ‘गुलाम’ रिलीज होने वाली थी, मैं सिर्फ सुष्मिता का ब्वॉयफ्रेंड बनकर रह गया था, मैं सदमे में था, मुझे मेरी बेटी की याद आ रही थी, मैंने अपनी लाइफ को मजाक बना दिया था।’ 
 

विक्रम भट्ट के बाद सुष्मिता की जिंदगी में कई लोग आए और गए पर वो किसी के साथ भी ज्यादा दिनों तक रह नहीं पाईं। सुष्मिता की दो बेटियां रेनी और अलीषा हैं। उन्होंने अपने करियर के शुरुआती दौर में ही रेनी को गोद ले लिया था। इसके कुछ साल बाद अलीषा को गोद लिया गया।

विक्रम भट्ट के बाद सुष्मिता की जिंदगी में कई लोग आए और गए पर वो किसी के साथ भी ज्यादा दिनों तक रह नहीं पाईं। सुष्मिता की दो बेटियां रेनी और अलीषा हैं। उन्होंने अपने करियर के शुरुआती दौर में ही रेनी को गोद ले लिया था। इसके कुछ साल बाद अलीषा को गोद लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button