Birth’day special: रानी मुखर्जी ने अपने रूमानी अभिनय से दर्शकों को बनाया दीवाना
मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी ने रूमानी और संजीदा अभिनय से दर्शकों को अपना दीवाना बनाया है. रानी मुखर्जी का आज जन्मदिन है, 21 मार्च 1978 को जन्मीं रानी ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत वर्ष 1997 में प्रदर्शित फिल्म ‘राजा की आयेगी’ बारात से की.
यह भी पढ़े: अनुष्का ने बोल दिया बॉलीवुड किंग शाहरुख खान को यह बड़ी बात
बता दे, फिल्म कुछ कुछ होता है के लिये रानी मुखर्जी को सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का फिल्म फेयर पुरस्कार भी दिया गया. वर्ष 1999 से लेकर वर्ष 2002 तक का वर्ष रानी मुखर्जी के करियर के लिये बुरा वक्त साबित हुआ.
यह भी पढ़े: बेहतर बनने के लिए बिपाशा बसु को करना पड़ रहा है स्ट्रगल
इस दौरान रानी मुखर्जी की ‘हेलो बद्रर’, ‘बादल’, ‘हर दिल जो प्यार करेगा’, ‘हद कर दी आपने’, ‘बिच्छू’, ‘कहीं प्यार ना हो जाये ‘चोरी चोरी चुपके चुपके ‘बस इतना सा ख्वाब है ‘प्यार दीवाना होता है’, ‘मुझसे दोस्ती करोगे’ जैसी फिल्में प्रदर्शित हुई.
यह भी पढ़े: शाहिद ने दिया बीवी का साथ कहा ‘बच्चा कोई ‘पिल्ला’ नहीं है, जिसे वह घर में अकेला छोड़ दें’
लेकिन इन फिल्मों को सफलता नही मिल सकी. रानी मुखर्जी के करियर के लिये हमतुम, वीर जारा, ब्लैक, साथियां, चलते चलते,बंटी और बबली, जैसी फिल्में महत्पूर्ण साबित हुई.