B’DAY SPCL: बॉलीवुड की BEAUTY QUEEN ऐश्वर्या राय का है आज जन्मदिन, लेकिन शायद इस कारण से नहीं मनायेंगी…

हम दिल दे चुके सनम, देवदास, गुरु, जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकीं ऐश्वर्या राय बच्चन का आज 44वां बर्थ डे हैं. 44 साल की ऐश्वर्या इंडस्ट्री में खूबसूरत ऐश के नाम से मशहूर हैं. जहां ऑडियंस आज भी ऐश्वर्या की खूबसूरती और एक्टिंग की कायल हैं. तो वही बालीवुड के नए सितारे ऐश्वर्या के साथ काम करने को बेताब रहते हैं.B'DAY SPCL: बॉलीवुड की BEAUTY QUEEN ऐश्वर्या राय का है आज जन्मदिन, लेकिन शायद इस कारण से नहीं मनायेंगी...

आज ऐश्वर्या के जन्मदिन पर बॉलीवुड सितारे सोशल मीडिया पर ऐश को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. असल में ऐश्वर्या पिछले कई सालों से अपना बर्थडे मीडिया के साथ मनाती आई हैं. लेकिन इस बार ऐश्वर्या राय बच्चन बर्थ डे सेलीब्रेशन नहीं कर रही हैं.

असल में ऐश्वर्या के इस साल जन्मदिन नहीं सेलिब्रेट करने की वजह हैं ऐश्वर्या के पापा..इसी साल ऐश्वर्या के पापा कृष्णाराज राय का निधन हुआ है. इसी वजह से ऐश्वर्या बर्थ डे सेलिबरेशन नहीं करना चाहती हैं. ऐश के इस फैसले से जाहिर है उनके फैन्स को भी इस बार निराशा हाथ लगेगी.

जानें ऐश्वर्या के बारे में कुछ और उनसे जुड़ी उनकी ख़ास बातें

हैदराबाद, आंध्र प्रदेश

ऐश्वर्या राय की प्रारंभिक शिक्षा हैदराबाद, आंध्र प्रदेश में हुई। बाद मे उनका परिवार मुंबई आकर बस गया। मुंबई मे उन्होने शांता-क्रूज स्थित आर्य विद्या मंदिर और बाद मे डी जी रुपारेल कालेज कॉलेज, माटूंगा मे पढा़ई की। 

1994 में ऐश बनी थीं विश्वसुंदरी

  • क्लास 9 से ही ऐश ने मॉडलिंग शुरू कर दी थी।
  • 17 साल की उम्र में ऐश्वर्या ने फोर्ड प्रतियोगिता जीती थी।
  • 1994 में ऐश ने विश्वसुंदरी प्रतियोगिता जीती।

ऐश सोनिया गांधी के साथ

  • आज ऐश्वर्या राय भारत की सबसे धनी महिलाओं की लिस्ट में शामिल हैं।
  • टाईम पत्रिका ने वर्ष 2004 में उन्हें दुनिया की सबसे प्रभावशाली महिलाओं में भी शुमार किया था। 

ऐश को अब तक चुनी गईं मिस वर्ल्ड में वोटिंग के आधार पर दो बार (2000, 2010) सबसे ज्यादा खूबसूरत घोषित किया गया है।दुनिया भर में उनके चाहने वालों ने ऐश्वर्या को समर्पित लगभग 17,000 इंटरनेट साइट बना रखे हैं और उनकी गिनती दुनिया के सबसे खूबसूरत महिलाओं में की जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button