BCCI ने IPL 2025 से पहले लिया बड़ा फैसला, नए नियम के कारण गेंदबाजों को मिलेगा बंपर फायदा

बीसीसीआई ने गेंद पर लार लगाने के प्रतिबंध को हटा दिया है। अब आईपीएल 2025 में गेंदबाज गेंद को चमकाने के लिए लार का इस्तेमाल कर सकते हैं। मुंबई में हुई बीसीसीआई और आईपीएल कप्तानों की मीटिंग में यह फैसला लिया गया। ज्यादातर कप्तानों ने इस प्रतिबंध को हटाने पर सहमति जताई। कोविड-19 महामारी के दौरान ICC ने लार लगाने की प्रथा को बैन कर दिया था।
बीसीसीआई ने गुरुवार को आईपीएल 2025 में गेंद को चमकाने के लिए लार के इस्तेमाल पर लगी रोक को हटा दिया है। मुंबई में BCCI हेडक्वार्टर में हुई आईपीएल कप्तानों की मीटिंग में यह फैसला लिया गया। ज्यादातर कप्तान बैन हटाने के प्रस्ताव पर सहमत थे। आईपीएल 2025 में गेंदबाज लार का उपयोग कर सकेंगे।
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने पीटीआई से बात करते हुए बताया कि गेंद को चमकाने के लिए लार पर प्रतिबंध हटा दिया गया है। बैठक में अधिकांश कप्तान इस प्रतिबंध को हटाने के पक्ष में थे। बीसीसीआई ने सभी कप्तानों से इस मामले पर उनकी राय मांगी थी।
कोविड के समय लगा बैन
बता दें कि गेंद को चमकाने के लिए लार का इस्तेमाल एक पुरानी प्रथा थी और कोविड-19 महामारी के दौरान एहतियात के तौर पर ICC ने इस पर प्रतिबंध लगा दिया था। 2022 में इस प्रतिबंध को स्थायी कर दिया गया। 2024 आईपीएल सीजन तक इस प्रतिबंध का पालन किया गया।
स्विंग हासिल करने में मिलती है मदद
हालांकि, आईपीएल ICC के दायरे से बाहर है, इसलिए बीसीसीआई की आईपीएल गवर्निंग बॉडी ने कप्तानों की सहमति के बाद इस प्रतिबंध को हटा दिया है। आईपीएल 2025 में गेंदबाजी और खिलाड़ी गेंद को चमकाने के लिए लार का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे गेंदबाजों को स्विंग हासिल करने में मदद मिलेगी।
शमी ने की थी बैन हटाने की अपील
याद हो कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल से पहले भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने आईसीसी से गेंद पर लार लगाने के प्रतिबंध को हटाने की गुजारी की थी। शमी ने कहा था कि लार का इस्तेमाल करने से तेज गेंदबाजों को रिवर्स स्विंग कराने में मदद मिलती है। लेकिन प्रतिबंध लगने से गेंदबाजों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।
आईसीसी ने नहीं हटाया है बैन
बता दें कि ICC की आचार संहिता 41.3 में संशोधन के साथ ही गेंद चमकाने के लिए लार के इस्तेमाल को अब पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है। इंटरनेशनल मैच के दौरान किसी प्लेयर की तरफ से गेंद चमकाने के लिए लार का इस्तेमाल अब बॉल टेम्परिंग (Ball Tempering) की श्रेणी में ही गिना जाएगा।