BCCI को लगा बड़ा झटका, तीन पदाधिकारियों को कारण बताओ नोटिस

नई दिल्ली। बीसीसीआई को बुधवार को फिर बड़ा झटका लगा जब सुप्रीम कोर्ट ने उसके तीन शीर्ष पदाधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर यह पूछा कि लोढ़ा समिति की सिफारिशों को अभी तक लागू क्यों नहीं किया गया है। कोर्ट ने बीसीसीआई की प्रशासकों की समिति से नया संविधान बनाकर उसे पेश करने को कहा है।
सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना, सचिव अमिताभ चौधरी और कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध चौधरी को कारण बताओ नोटिस जारी किया।
बीसीसीआई के प्रशासकों की समिति ने सुप्रीम कोर्ट में 16 अगस्त को रिपोर्ट पेश कर बोर्ड के शीर्ष पदाधिकारियों को हटाने की मांग की थी।
इनका आरोप था कि खन्ना, अमिताभ चौधरी और अनिरूद्ध चौधरी लोढ़ा समिति की सिफारिशों को लागू करने में सहयोग नहीं कर रहे हैं।
कोर्ट ने 19 सितंबर को होने वाली अगली सुनवाई में इन तीनों को उपस्थित होने को कहा है।