बल्ले-बल्ले! भारत मांगे खिताब… 15वीं बार Rohit Sharma हारे टॉस, फिर भी क्यों देशभर में खुशी का माहौर?

भारतीय क्रिकेट टीम का सामना आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड से हो रहा है। यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच से पहले हुई टॉस प्रक्रिया में न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर बैटिंग का फैसला किया।
इस दौरान टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के नाम फिर शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हुआ, लेकिन रोहित के फाइनल में टॉस हारते ही भारत में खुशी का माहौल हैं। फैंस का मानना है कि भारतीय टीम की अब जीत पक्की है।
IND Vs NZ Final: Rohit Sharma ने 15वीं बार लगातार हारा टॉस
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में टॉस गंवाया। यह लगातार15वीं बार रहा जब रोहित ने टॉस हारा है, लेकन टीम इंडिया के टॉस हारने के साथ ही पूरे देशभर में खुशी का माहौर है।
अब भारत की जीत पक्की मानी जा रही है, क्योंकि दुबई के मैदान पर इससे पहले भारत ने लगातार चार बार टॉस हारे है और उन मैचों में टीम को जीत मिली है। आज के मैच में भी ऐसा ही हुआ रोहित ने मैच में टॉस तो हार लिया, अब फाइनल के नतीजे का इंतजार हैं।
लगातार 15वीं बार टॉस हारा भारत
भारतीय टीम के साथ टॉस हारने का सिलसिला 15वीं बार से चला आ रहा है। इससे पहले चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने अपने चार मैचों में टॉस हारे थे और उससे पहले भी 10 मैचों में भारत ने टॉस में जीत हासिल नहीं की। अब लगातार 15वीं बार ऐसा हुआ है। न्यूजीलैंड की टीम ने भारत के खिलाफ फाइनल मैच में टॉस जीतकर बैटिंग का फैसला किया है।
दुबई क्रिकेट स्टेडियम का पिछले 10 मैचों में रिकॉर्ड
रोहित शर्मा ने हार लिया है। वहीं, अगर बात करें यहां के पिछले 10 मैचों का रिकॉर्ड देखा जाए तो 10 मैचों में दुबई के इस मैदान पर 7 मैच चेज करने वाली टीम ने जीते हैं। वहीं, 3 मैच पहले बैटिंग करने वाली टीम ने जीते। टीम इंडिया ने मौजूदा टूर्नामेंट में अपने 4 मैच में से अबतक 3 मैच चेज करते हुए जीते हैं, जबकि एक बार न्यूजीलैंड की टीम के खिलाफ टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए जीते।दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पिछले 10 वनडे मैच में से 5 बार टॉस जीतने वाली टीम को हार का सामना करना पड़ा, जिसमें से 4 टीम इंडिया ने ही जीते, क्योंकि रोहित ने पिछले चारों मैचों के टॉस हारे।