बठिंडा: बर्खास्त पुलिसकर्मी संदीप सिंह गिरफ्तार

मालखाने में रखे विदेशी हथियार गैंगस्टरों और नशा तस्करों को बेचने के मामले में पुलिस ने बठिंडा के बर्खास्त पुलिसकर्मी संदीप सिंह को गिरफ्तार किया है। एक गैंगस्टर से हथियार बरामद होने के बाद इस बात का खुलासा हुआ था कि आरोपी ने थाने में मुंशी रहते हुए यह हथियार गायब किए थे। संदीप सिंह पर थाना दयालपुरा में मुंशी रहते मालखाने से 12 से अधिक हथियार गायब कर नशा तस्करों और गैंगस्टरों को बेचने के आरोप में मामला दर्ज है। तब उसे बर्खास्त कर दिया गया था।
फरवरी 2023 में आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज हुए मामले में तीन आरोपी हनी उर्फ शुभम, हिम्मत और हीरा लाल उर्फ लड्डू को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। पुलिस ने जब तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया तो उनसे 455 बोर का विदेशी हथियार बरामद किया गया था। जांच में पता चला कि यह विदेशी हथियार संदीप सिंह ने ही उन्हें दिया था। पुलिस ने पूरी पड़ताल के बाद सोमवार को आरोपी संदीप को नामजद किया था। सोमवार देर रात उसे गिरफ्तार कर लिया गया था।
पुलिस ने आरोपी संदीप सिंह को अदालत में पेश कर दो दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया था। संदीप ने पूछताछ में कई खुलासे किए हैं। उल्लेखनीय है कि जब संदीप सिंह थाना दयालपुरा में मुंशी तैनात था तो उसने 12 हथियार गायब कर दिए थे। सबसे पहले मामले का खुलासा तब हुआ, जब सीआईए पुलिस ने रामपुरा से नशा तस्करों को हथियार समेत गिरफ्तार किया तो आरोपियों ने पुलिस को बताया था कि उक्त हथियार उन्होंने मुंशी संदीप से खरीदा था। इसके बाद गठित एसआईटी की जांच में पाया गया कि आरोपी संदीप ने बड़ी मात्रा में मालखाने से हथियार गायब किए थे। तत्कालीन एसएसपी गुलनीत सिंह खुराना ने संदीप सिंह को बर्खास्त कर दिया था।