बठिंडा : शादी समारोह में फायरिंग करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बठिंडा : थाना सदर बठिंडा पुलिस ने शादी समारोह के दौरान फायर कर एक व्यक्ति को जख्मी करने के आरोप में आरोपी को गिरफ्तार किया है। जानकारी अनुसार एएसआई परमजीत सिंह ने बताया कि गत दिन हरमंदर सिंह निवासी कोटश्मीर के घर उसकी बहन की शादी थी। इस दौरान आरोपी जगतार सिंह निवासी कोटश्मीर भी शादी समारोह में गया था।

समारोह के दौरान आरोपी ने अपनी लाइसेंसी पिस्तौल से हवाई फायर किया जो उनके रिश्तेदार गुरिवन्द्र सिंह पुत्र इकबाल सिंह निवासी बुट्टर सरीह को लगा। पुलिस ने फायर करने के आरोप में आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया जबकि बाद में उसे जमानत पर छोड़ दिया।

Back to top button