बसपा सुप्रीमो मायावती अगले हफ्ते आ सकती हैं जम्मू के दौरे पर

बसपा सुप्रीमो मायावती अगले सप्ताह जम्मू दौरे पर आ सकती हैं। दौरे को लेकर उच्च स्तरीय बैठक होने जा रही है। इसमें जम्मू दौरे की तिथि तय होगी। पार्टी सूत्रों के अनुसार, मायावती चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगी। जीत के लिए टिप्स और आगामी रणनीति भी बताएंगी। बसपा प्रदेश अध्यक्ष दर्शन राणा ने कहा कि इसके लिए जल्द ही बैठक होगी। अगले सप्ताह पार्टी सुप्रीमो के आने की संभावना है।

बसपा जम्मू-कश्मीर में 1996, 2002 के विधानसभा चुनाव में खाता खोल चुकी है। 2008 में बसपा को हार का सामना करना पड़ा है। 1996 में चार विधायक जीते थे। 2002 में भी एक सीट पार्टी जीत चुकी है। इस बार जम्मू, सांबा और कठुआ के अलावा उधमपुर सीटों पर फोक्स है। 

पार्टी ने कार्यकर्ताओं को प्रमुख सीटों पर जीत के लिए जीतोड़ मेहनत करने के निर्देश दिए हैं। चुनाव के लिए पार्टी बैठकों का दौर शुरू है। बसपा अकेले चुनाव लड़ रही है। कांग्रेस, नेकां, भाजपा और पीडीपी को पार्टी सीधी टक्कर देगी। कुछ सीटों पर बसपा का जनाधार है।

Back to top button