बेसन और दही के साथ मिलाकर चेहरे पर लगाएं यह एक चीज

हर किसी की चाहत होती है कि उसकी त्वचा बेदाग, मुलायम और चमकदार हो, लेकिन बढ़ते प्रदूषण, गलत खान-पान और स्किन केयर में लापरवाही के कारण चेहरे की चमक धीरे-धीरे फीकी पड़ने लगती है। महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने के बावजूद त्वचा से दाग-धब्बे और टैनिंग हटाना एक चुनौती बन जाता है।
हालांकि, आपको घबराने की जरूरत नहीं है! अगर आप भी चेहरे के दाग-धब्बों और रुखी त्वचा से परेशान हैं, तो घर पर ही एक बेहतरीन बेसन-दही फेस पैक (DIY Face Mask) बना सकती हैं। यह न सिर्फ स्किन को डीप क्लीन करता है, बल्कि उसे ग्लोइंग और सॉफ्ट भी बनाता है। इस खास फेस पैक में जब हल्दी को शामिल किया जाता है, तो इसके फायदे दोगुने हो जाते हैं।
कैसे काम करता है यह फेस पैक?
यह फेस पैक पूरी तरह से नेचुरल है और बिना किसी साइड इफेक्ट के आपकी त्वचा को निखारने में मदद करता है। आइए जानते हैं इसमें शामिल सामग्रियों के फायदे।
बेसन: यह एक नेचुरल क्लींजर की तरह काम करता है। यह स्किन से एक्स्ट्रा ऑयल हटाने के साथ-साथ डेड स्किन सेल्स को भी निकालता है, जिससे चेहरा साफ और फ्रेश नजर आता है।
दही: इसमें मौजूद लैक्टिक एसिड त्वचा को एक्सफोलिएट करने के साथ उसे मॉइस्चराइज भी करता है। इससे स्किन सॉफ्ट और ग्लोइंग बनती है।
हल्दी: यह एक बेहतरीन एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी एजेंट है। यह पिंपल्स और दाग-धब्बों को हल्का करने में मदद करता है और स्किन की रेडनेस को भी कम करता है।
फेस पैक बनाने का तरीका
सामग्री:
2 चम्मच बेसन
1 चम्मच दही
1/2 चम्मच हल्दी
1 चम्मच गुलाब जल (ऑयली स्किन के लिए)
1 चम्मच शहद (ड्राई स्किन के लिए)
कैसे बनाएं और लगाएं?
एक कटोरी में बेसन, दही और हल्दी को अच्छे से मिक्स करें।
अगर आपकी स्किन ऑयली है, तो गुलाब जल मिलाएं। वहीं, अगर आपकी स्किन ड्राई है, तो इसमें शहद मिलाकर अच्छे से मिला लें।
इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर समान रूप से लगाएं और 15-20 मिनट तक सूखने दें।
हल्के हाथों से स्क्रब करते हुए गुनगुने पानी से धो लें।
इसके बाद चेहरे पर एक अच्छे मॉइस्चराइज़र का इस्तेमाल करें।
क्या हैं फायदे?
दाग-धब्बे और पिंपल्स धीरे-धीरे हल्के होते हैं।
स्किन टोन निखरता है और चेहरे पर नेचुरल ग्लो आता है।
स्किन सॉफ्ट और स्मूद बनती है।
टैनिंग दूर होती है और डेड स्किन हटती है।
यह फेस पैक पूरी तरह से नेचुरल है और किसी तरह के केमिकल से फ्री है।
कितनी बार लगाना चाहिए?
अगर आपकी त्वचा ज्यादा डल और बेजान नजर आती है, तो हफ्ते में 2-3 बार इस फेस पैक का इस्तेमाल करें। कुछ ही दिनों में आपको फर्क नजर आने लगेगा और आपका चेहरा पहले से ज्यादा निखरा हुआ दिखाई देगा।