एक बार फिर बरेली की बर्फी की कमाई में आई तेजी, कुल कमाई हुई इतने करोड़ के पार
बरेली की बर्फी का टिकट खिड़की पर तीसरा हफ्ता चल रहा है और यह फिल्म अभी भी लाखों में खेल करही है। सोमवार को 36 लाख कमाने के बाद मंगलवार को इसकी कमाई खासी बढ़ गई। मंगलवार को इसे 45 लाख रुपए मिले हैं।
तीसरे वीकेंड पर इस फिल्म को 2.50 करोड़ रुपए मिले। शनिवार और रविवार को इसकी कमाई एक करोड़ रुपए से ज्यादा रही। नई फिल्मों की रिलीज का इस पर असर नहीं दिख रहा है।
इसकी कुल कमाई 30.33 करोड़ रुपए हो गई है। फिल्म अब हिट है। यह पूरी लागत वसूल चुकी है। इसे इस साल की स्लीपर हिट कहा जा रहा है।
इसने टिकट खिड़की पर पहला हफ्ता अच्छा निकाला था और 18.72 करोड़ कमाए थे। दूसरे हफ्ते में इसे 8.30 करोड़ रुपए मिले हैं।
तीसरे हफ्ते भी यह सिनेमाघरों में बनी रहेगी। नई रिलीज फिल्मों की भीड़ में इतनी कमाई भी बड़ी बात है। फिल्म बेहतर स्थिति में है। टिकट खिड़की पर इसे नुकसान होता नजर नहीं आ रहा।
‘बरेली की बर्फी’ एेसे वक्त पर आई थी, जब टिकट खिड़की पर ‘टाॅयलेट’ है। इसका नुकसान ‘बर्फी’ को उठाना ही था। अब इस हफ्ते तो लगभग दस फिल्में रिलीज हुई हैं इसलिए दिन-ब-दिन कमाई करना मुश्किल होता जाएगा। फिर भी फिल्म ने अपनी कमाई की रफ्तार को बरकरार रखा हुआ है। 25 करोड़ की कमाई इस बजट की फिल्म के लिए बढ़िया आंकड़ा है।
इसे भी पढ़े: पिता की वजह से इस फिल्म से आउट हुए ऋतिक, हो सकती है अक्षय की एंट्री
कृति सनोन की इस फिल्म की कहानी भी बड़ी मीठी है। ये कहानी चिराग दुबे (आयुष्मान खुराना), बिट्टी मिश्रा (कृति सनोन) और प्रीतम विद्रोही ( राजकुमार राव ) के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में छोटे शहरों के छोटे-छोटे सपने, रहन-सहन और तौर-तरीकों को बारीकी से फोकस किया गया है।
‘निल बटे सन्नाटा’ जैसी फिल्म को डायरेक्ट करने वाली अश्विनी अय्यर तिवारी ने ‘बरेली की बर्फी’ का निर्देशन किया है। बड़ा बजट नहीं है इसका, इसलिए कमाई की गुंजाइश बनी रहेगी।