बांसवाड़ा: शॉर्ट सर्किट से मकान में लगी भीषण आग, 11 लोग बाल-बाल बचे

मकान मालिक ईश्वरलाल की बेटी अंजलि ने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी है। मकान के निचले हिस्से में बनी दुकान में शॉर्ट सर्किट के बाद लगी आग फैलती हुई पहली मंजिल पर रिहायशी हिस्से तक पहुंच गई।
बांसवाड़ा जिले के मोटागांव गांव में बुधवार-गुरुवार की दरम्यानी रात आग लगने से एक मकान पूरी तरह जल कर खाक हो गया। वहीं मकान में निवासरत 11 लोग बाल-बाल बच गए। आग लगने का प्रथम दृष्टया कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। घटना में लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।
जानकारी के अनुसार मोटागांव में आग लगने की घटना रात करीब दो बजे ईश्वरलाल टेलर के मकान में हुई। वह घर पर नहीं थे, लेकिन उनकी पत्नी, बेटी सहित परिवार के 11 सदस्य सो रहे थे। समय रहते पता चलने पर सभी जैसे-तैसे मकान से सुरक्षित बाहर आ गए। आग लगने से मकान में कोई भी सामान नहीं बच पाया और सब जलकर खाक हो गया। इस घटना में कोई जनहानि नहीं होने से संतोष रहा, लेकिन पीड़ित परिवार अब अपना सब कुछ खो बैठा है।
जलने की बदबू आई तो बेटी ने जगाया
आग लगने की जानकारी सबसे पहले पीहर आई ईश्वरलाल की बेटी अंजलि पत्नी भावेश पंवार को हुई। वह रात करीब 2 बजे अपने बेटे शिवाय को पानी पिलाने के लिए जगी। इस दौरान उसे कुछ जलने की बदबू आई तो उसने अपनी मां को जगाया। मां-बेटी ने कमरे से बाहर आकर देखा तो भीषण आग लग रही थी। ऊंची-ऊंची लपटें उठ रही थी। उन्होंने शोर मचाया और पहले घर में सो रहे सदस्यों को जगाकर बाहर निकाला। आग फैल जाने के कारण कुछ लोग तो बालकनी से ही कूद गए और अपनी जान बचाई।
पड़ोसी और ग्रामीण दौड़े
इधर, आग लगने की जानकारी मिलने पर आस-पड़ोस से और अन्य ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे। सभी मिलकर आग बुझाने की कोशिश में जुटे, जिसके पास जो साधन मिला, उसी से पानी लाकर डालना शुरू किया, लेकिन आग फैलती गई और पूरे मकान को चपेट में ले लिया। करीब 4 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया।