सबसे हॉट टॉपिक में शुमार है ‘विरुष्का’ का प्यार, कई बार कर चुके हैं फ्लाइंग किस से बौछार

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस अनुष्कार शर्मा आज अपना 30वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। वहीं अनुष्का के पति विराट कोहली के नेतृत्व वाली आरसीबी का मुकाबला आज मुंबई इंडियंस के खिलाफ होगा। ऐसे में कप्तान विराट इस मुकाबले को अपने नाम कर पत्नी अनुष्का को यह जीत उनके बर्थडे पर भेंट करना चाहेंगे।
विराट-अनुष्का ने पिछले साल ही शादी रचाई है। दोनों की जबर्दस्त बॉन्डिंग को लोगों न सिर्फ स्टेडियम बल्कि सोशल मीडिया के माध्यम से भी कई बार देखा है। फिल्म ‘परी’ के ट्रेलर को खुद विराट कोहली ने ट्विटर पर प्रमोट किया था।
वहीं द. अफ्रीका के खिलाफ फरवरी में जहां अनुष्का ने वन-डे में टीम की ऐतिहासिक जीत के बाद अपने पति की ट्विटर पर तारीफ की थी। विराट कोहली की तस्वीर पर उन्होंने लिखा था ‘व्हॉट ए बॉय’
That spectacular catch by @imVkohli & @AnushkaSharma 's reaction 😍💕💕😘👌#Virushka #ViratKohli #AnushkaSharma #RCBvKKR pic.twitter.com/zQX73jSinC
— Virushka Updates (@VirushkaaUpdate) April 29, 2018