कार्वी समूह के पूर्व अधिकारियों के बैंक-डीमैट खाते होंगे कुर्क

कृषि मंत्रालय के मुताबिक, अब तक यूपी (3.87 लाख हेक्टेयर), पंजाब (2.28 लाख हेक्टेयर), हरियाणा (2.14 लाख हेक्टेयर) और गुजरात (0.71 लाख हेक्टेयर) में गेहूं की बुवाई का रकबा कम है। अधिक रकबे वाले राज्यों में मध्य प्रदेश (3.44 लाख हेक्टेयर) व राजस्थान (0.68 लाख हेक्टेयर) शामिल हैं।
ग्राहकों के पैसे के गलत इस्तेमाल पर 1.80 करोड़ वसूलने के लिए परभारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने कार्वी स्टॉक ब्रोकिंग लि. (केएसबीएल) के तीन पूर्व अधिकारियों के बैंक व डीमैट खाते जब्त करने का आदेश दिया है। सेबी ने मंगलवार को तीन कुर्की आदेशों में कहा, कार्वी समूह के पूर्व उपाध्यक्ष (वित्त-लेखा) कृष्ण हरि जी, पूर्व अनुपालन अधिकारी श्रीकृष्ण गुरजादा और बैक कार्यालय परिचालन के महाप्रबंधक श्रीनिवास राजू के खिलाफ 1.80 करोड़ की वसूली कार्रवाई में ब्याज, सभी लागत, शुल्क व खर्च शामिल हैं। सेबी ने मई में कृष्ण हरि पर एक करोड़, राजू पर 40 लाख व गुरजादा पर 30 लाख जुर्माना लगाया था।
नियामक ने सभी बैंकों, जमाकर्ताओं व म्यूचुअल फंड से तीनों पूर्व अधिकारियों के खातों से किसी भी तरह की निकासी की अनुमति नहीं देने को कहा है। साथ ही, इनके लॉकरों को जब्त करने का निर्देश दिया है।
सिंगापुर-अमेरिका में जल्द शुरू होगी एसबीआई योनो एप
एसबीआई सिंगापुर व अमेरिका में जल्द बैंकिंग मोबाइल एप ‘योनो ग्लोबल’ पेश करेगा। बैंक के उपप्रबंध निदेशक विद्या कृष्णन ने कहा, हम सर्वोत्तम सेवाएं देने के लिए योनो ग्लोबल में निवेश जारी रख रहे हैं। उन्होंने कहा, एसबीआई सिंगापुर में अपने योनो ग्लोबल एप को पे-नाउ के साथ मिलकर पेश करेगा। एसबीआई वर्तमान में नौ देशों में अपने योनो ग्लोबल एप की सेवाएं प्रदान करता है। इसकी शुरुआत सितंबर, 2019 में ब्रिटेन से की गई थी।
गेहूं की बुवाई का रकबा पांच फीसदी घटकर 86.02 लाख हेक्टेयर
चालू रबी मौसम (सर्दियों की बुवाई) में अब तक गेहूं की बुवाई का रकबा 5.01 फीसदी घटकर 86.02 लाख हेक्टेयर रह गया है। पिछले साल की समान अवधि में यह 91.02 लाख हेक्टेयर रहा था। इस दौरान धान और दालों की बुवाई का रकबा भी घटा है।
कृषि मंत्रालय के मुताबिक, अब तक यूपी (3.87 लाख हेक्टेयर), पंजाब (2.28 लाख हेक्टेयर), हरियाणा (2.14 लाख हेक्टेयर) और गुजरात (0.71 लाख हेक्टेयर) में गेहूं की बुवाई का रकबा कम है। अधिक रकबे वाले राज्यों में मध्य प्रदेश (3.44 लाख हेक्टेयर) व राजस्थान (0.68 लाख हेक्टेयर) शामिल हैं। चालू रबी सत्र में 17 नवंबर तक धान का रकबा 8.05 लाख हेक्टेयर की तुलना में घटकर 7.65 लाख हेक्टेयर रह गया। दालों की बुवाई का रकबा 69.37 लाख हेक्टेयर से घटकर 65.16 लाख हेक्टेयर रहा।
17 नवंबर तक मोटे अनाज का रकबा 13.75% बढ़कर 18.03 लाख हेक्टेयर पहुंच गया। एक साल पहले की समान अवधि में रकबा 15.85 लाख हेक्टेयर रहा था। तिलहन खेती का रकबा 73.17 लाख हेक्टेयर से घटकर 71.74 लाख हेक्टेयर रह गया। सरसों/रैपसीड का रकबा 69.31 लाख हेक्टेयर की तुलना में घटकर 68.55 लाख हेक्टेयर रह गया।
गोल्ड बॉन्ड: समय पूर्व निकासी मूल्य 6,076 रुपये तय
आरबीआई ने शुक्रवार को कहा कि 20 नवंबर को देय सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को समयपूर्व भुनाने का मूल्य 6,076 रुपये प्रति यूनिट होगा। मूल्य 15, 16 व 17 नवंबर के तीन कारोबारी दिवस के सोने के बंद भाव के साधारण औसत पर आधारित होगा। केंद्रीय बैंक ने कहा, भारत सरकार की 6 अक्तूबर, 2017 की अधिसूचना के अनुसार, गोल्ड बॉन्ड जारी होने की तारीख (जिस तारीख से ब्याज देय है) से पांच वर्ष के बाद उसके समय पूर्व निकासी की अनुमति दी जा सकती है।
सोना 540 रुपये महंगा, 1,200 रुपये उछलकर चांदी 76,000 पार
वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में उछाल से शुक्रवार को दिल्ली सराफा बाजार में सोना 540 रुपये महंगा होकर 61,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। चांदी भी 1,200 रुपये की बड़ी उछाल के साथ 76,000 के पार पहुंच गई और 76,500 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बंद हुई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा कि अमेरिकी वृहद आर्थिक आंकड़ों में श्रम बाजार की बढ़ती कमजोरी के संकेतों से सोना एक नई साप्ताहिक ऊंचाई पर पहुंच गया। इससे अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों पर नियंत्रण रखने की उम्मीदें बढ़ी हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,984 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।
46.2 करोड़ डॉलर घट गया विदेशी मुद्रा भंडार
देश का विदेशी मुद्रा भंडार 10 नवंबर को समाप्त सप्ताह में 46.2 करोड़ डॉलर घटकर 590.32 अरब डॉलर रह गया। आरबीआई के मुताबिक, विदेशी मुद्रा संपत्ति 10.8 करोड़ डॉलर बढ़कर 522 अरब डॉलर पहुंच गई। स्वर्ण भंडार 60.8 करोड़ डॉलर घट गया।
सात फीसदी तक बढ़ेगी बिजली की घरेलू मांग
फिच रेटिंग्स ने कहा कि औद्योगिक गतिविधियों में तेजी से चालू वित्त वर्ष में बिजली की घरेलू मांग 7 फीसदी बढ़ेगी। चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में मांग 7.1 फीसदी बढ़ी थी, जबकि 2022-23 के दौरान देश में बिजली की घरेलू मांग में 9.5 फीसदी इजाफा हुआ था।
फेडरल बैंक ने पेश किया यूपीआई लाइट
फेडरल बैंक ने छोटे मूल्य के लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए यूपीआई लाइट पेश किया है। बैंक की कार्यकारी निदेशक शालिनी वॉरियर ने कहा, उपभोक्ता अपने फोन में पहले से डाउनलोड यूपीआई एप में ही इस फीचर को सक्रिय कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें लॉग इन करना होगा।





