BAN हो सकता है ‘तारक मेहता’, इस सीन की वजह से नाराज हुए लोग

पहरेदार पिया की के बाद टीवी के एक और पॉपुलर शो पर बैन का खतरा मंडरा रहा है। हम बात कर रहे हैं कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की, जो अपने एक सीन की वजह से विवादों में फंस गया है।  खबरों की माने तो इस सीन की वजह से लोग शो के बैन कराने की मांग कर रहे हैं।

BAN may be 'Tarak Mehta', people angry because of this scene

आदित्य ने देखी कंगना की फिल्म, बोली – उनकी तरक्की से…

क्या है मामला..

हाल ही में शो के एक एपिसोड में गणपति पूजा के दौरान एक एक्टर सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह के रुप में नजर आए। जिसे देखकर सिख समुदाय में गुस्से की लहर दौड़ गई। क्योंकि, कोई भी इंसान गुरू के जीवित स्वरूप को धारण नहीं कर सकता। ये सिखों की धार्मिक मान्यताओं के खिलाफ है।

क्या बोले गुरुद्वारा प्रबंधक…

रिपोर्ट्स की मानें तो शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने ‘तारक मेहता…’ पर ‘ईशनिंदक’ सीन दिखाने का आरोप लगाते हुए इस शो पर बैन लगाने की मांग की। एसजीपीसी प्रमुख कृपाल सिंह बादुंगर ने कहा कि शो ने सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह के जीवित स्वरूप का चित्रण कर समुदाय को ठेस पहुंचाई और ऐसा करना ‘‘सिख सिद्धांतों के खिलाफ’’ है। बादुंगर ने कहा, ‘‘कोई भी अभिनेता या कोई भी चरित्र खुद की दसवें सिख गुरु गोविंद सिंह के साथ समानता नहीं कर सकता। यह गलती माफ नहीं की जा सकती है।’’

बता दें कि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ टीआरपी की दौड़ में हमेशा टॉप फाइव में रहता है।

तारक मेहता से पहले सोनी टीवी के पॉपुलर शो पहरेदार पिया की पर भी बैन लग चुका है। लोगों को शो के कॉन्सेप्ट पर एतराज था। क्योंकि इसमें एक 9 साल के बच्चे और 18 साल की लड़की की शादी और फिर हनीमून के सीक्वेंस दिखाए गए थे।

शो को लेकर विवाद तब बड़ा जब शो की लीड एक्ट्रेस तेजस्वी ने आलोचकों पर निशाना साधते हुए कहा था, ‘लोग इस शो को बिना देखे जज कर रहे हैं। मैं इसमें क्या करूं। अगर आपको सीरियल पसंद नहीं आ रहा तो मत देखिए, हम प्रोफेसर्स नहीं है, हम कुछ सिखा नहीं रहे हैं।’

तेजस्वी ने पहरेदार अपने शो की तुलना अमेरिकन सीरियल ‘गेम ऑफ थ्रोंस’ से करते हुए कहा, उसमें भी इस तरह के रिश्ते दिखाए गए हैं, लेकिन लोगों को वो तो पसंद है, लेकिन अगर ‘पहरेदार पिया की’ में वहीं सब दिखाया जा रहा है तो लोग उसपर विवाद करना शुरू कर देते हैं।

बाद में शो को लेकर एक ऑनलाइन पिटीशन दायर की गई। जिसके बाद स्मृति ईरानी ने शो पर एक्शन लिया। बाद में कॉन्ट्रोवर्सी से परेशान होकर शो के मेकर्स ने खुद ही शो बंद कर दिया। वो भी अचानक, यहां तक की शो के लीड स्टार्स को भी इस बारे में पता नहीं था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button