i-ball का सबसे सस्ता लैपटॉप, सिर्फ 9999 रुपए में

नई दिल्ली। i-ball ने आज तक का सबसे सस्ता लैपटॉप लांच किया है जो स्मार्टफोन की कीमत से भी कम में मिल रहा है। कंपनी ने इसके दो वर्जन लांच किए हैं। इस i-ball लैपटॉप की कीमत 9999 रुपए से शुरू है।

i-ball का सबसे सस्ता लैपटॉप, सिर्फ 9999 रुपए में ये है इस सबसे सस्ता लैपटॉप के फिचर्स

स्मार्टफोन हों या लैपटॉप कंपनियां, सभी अपने उत्पादों की कीमतें काफी कम कर ज्यादा से ज्यादा बाजार में कब्जा जमाना चाहती हैं। इसी कड़ी में आईबॉल कंपनी द्वारा इंटेल और माइक्रोसॉफ्ट के साथ जुड़कर कॉम्पबुक ब्रांड वाले सस्ते लैपटॉप को बाजार में उतारा है।

i-ball कॉम्पबुक के दो मॉडल वाले इस लैपटॉप की कीमत 9,999 रुपए से शुरू होती है। पहला बेसिक मॉडल एक्सीलेंस है जिसमें 11.6 इंच की स्क्रीन दी गई है। जबकि दूसरे एग्जेंप्लेयर मॉडल में 14 इंच की स्क्रीन दी गई है। एक्सीलेंस की कीमत 9,999 रुपए और एग्जेंप्लेयर की 13,999 रुपए रखी गई है। इसका वजन 1.1 किलोग्राम है।

दोनों ही मॉडल्स में माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। जबकि इनमें 1.83 गीगाहर्ट्ज का इंटेल क्वॉडकोर प्रोसेसर, 2 जीबी रैम और 32 जीबी इंटर्नल स्टोरेज दिया गया है। माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसकी मेमोरी को 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

इस लैपटॉप की सबसे अच्छी बात इसकी 10,000 एमएएच क्षमता वाली बैटरी है जो करीब साढ़े आठ घंटों तक काम करने का मौका देती है। इसके अलावा अन्य लैपटॉप की ही तरह इसमें वाईफाई, ब्लूटूथ, एचडीएमआई पोर्ट, दो यूएसबी पोर्ट, डबल स्पीकर, 3.5 एमएम जैक आदि दिया गया है। कंपनी शुरुआत में इन पर एक साल की अतिरिक्त वारंटी दे रही है। देश के प्रमुख शहरों में इनकी बिक्री चालू हो गई है और जल्द ही अन्य हिस्सों में भी यह मिलेंगे।

 
Back to top button