किसान मोर्चे के हक में आए मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह

किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन ने किसान आंदोलन में नई जान फूंक दी है। शंभू की जगह अब खनौरी बॉर्डर किसान आंदोलन का मुख्य केंद्र बन गया है। एक तरफ बड़ी संख्या में किसान खनौरी बॉर्डर पर पहुंच रहे हैं तो दूसरी तरफ डल्लेवाल को समर्थन देने के लिए राजनीतिक नेता, गायक, कलाकार और अन्य बड़ी हस्तियां पहुंच रही हैं।

दिवंगत गायक सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह भी खनौरी बॉर्डर पहुंचे। उन्होंने किसानों का समर्थन करते अपील की कि उनसे फसलों और नस्लों की इस लड़ाई में मजबूती से खड़े रहने का आग्रह किया।

सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने कहा, ”खनौरी बॉर्डर से पंजाबियों से अपील। पंजाबियों की एकता से ही पंजाब के मसले हल होंगे। उनका अनुरोध है कि अपनों को निशाना बनाने की बजाय सरकार को जवाबदेह बनाएं। यह फसलों और नस्लों का मामला है। आइए अपने जरनैल नेताओं के साथ खड़े हों, किसान मजदूरों के संघर्ष को मजबूत करें।

Back to top button