‘बागी 2’ बनी टाइगर की सबसे हिट फिल्म, हफ्ते भर में कर दिखाया यह कारनामा

‘बागी 2’ रिलीज होते ही टाइगर श्रॉफ की खुशी का ठिकाना नहीं है। हो भी क्यों न आखिरकार इस फिल्म ने बंपर कमाई करके संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ का रिकॉर्ड जो तोड़ दिया है। टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बागी 2’ ने अपनी रिलीज के हफ्ते भर के अंदर ही 110 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म कमाई के मामले में साल की सबसे सफल फिल्मों में शुमार हो चुकी है।
एक्शन से भरपूर इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार पकड़ बना रखी है और हर दिन बेहतर कारोबार कर रही है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक, रविवार को फिल्म ने लगभग 27 करोड़ रुपए का कलेक्शन और सोमवार को फिल्म ने 12.10 करोड़ की कमाई की। मंगलवार को फिल्म के खाते में 10.60 करोड़ आए। बुधवार को फिल्म ने 9.10 करोड़ की कमाई की। गुरुवार को फिल्म के खाते में 7.95 करोड़ आए। इस तरह फिल्म ने 7 दिन में ही 112 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है।
साल 2018 में ‘पद्मावत’ और ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ के बाद ‘बागी 2’ 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली तीसरी फिल्म है। टाइगर श्रॉफ यंग जेनरेशन के एक्टर्स में बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर बन गए है।
टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी स्टारर इस फिल्म ने पहले दिन 25.10 करोड़ रुपए कमाए, इसी के साथ ‘बागी 2’ ने ‘पद्मावत’ को पीछे छोड़ते हुए साल 2018 की सबसे ज्यादा ओपनिंग कलेक्शन करने वाली फिल्म बन गई है। फिल्म ने दूसरे दिन 20.40 करोड़ रुपए बटोरे। इस तरह इसने दो दिनों में 45 करोड़ रुपए इकट्ठे कर लिए। रविवार को फिल्म ने 27.60 करोड़ रुपए की कमाई की थी।