BAHRAICH NEWS: एक क्लिक में पढ़ें बहराइच की बड़ी खबर

भारी बारिश के चलते सड़क पर गिरा पेड़, आवागमन बाधित

कतर्नियाघाट (बहराइच)। मंगलवार देर रात से ही कतर्नियाघाट क्षेत्र में भारी बारिश हुई है। पूरी रात बारिश के चलते बिछिया कैलाशपुरी मार्ग और पेट्रोलपंप से सुजौली जाने वाले मुख्य मार्ग पर भारी भरकम पेड़ गिर गया। जिससे सुबह से क्षेत्र में आवागमन प्रभावित है।

प्राइवेट बस, चार पंहिया वाहन आदि को दूसरे रास्ते से होकर गुजरना पड़ रहा है। वहीं पेड़ गिरने से एचटी लाइन भी प्रभावित हुई है। जिसके कारण करीब 16 घंटे विद्युत आपूर्ति प्रभावित रही।

ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल की भारी भिड़ंत, चालक की मौके पर मौत

कैसरगंज (बहराइच)। थाना क्षेत्र कैसरगंज के लखनऊ बहराइच राजमार्ग स्थित टोल प्लाजा के निकट ईट लदी ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर मौत हो गई। जबकि उसका पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया।

प्राप्त सूचना के अनुसार कमलेश वर्मा पुत्र जगदीश वर्मा अपनी मोटरसाइकिल से हर रात को अपने पुत्र सौरभ के साथ अपनी चाय की दुकान बंद करके घर जा रहा था। जहां पेट्रोल पंप के निकट ईट लदी ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आने से कमलेश वर्मा पुत्र जगदीश वर्मा लगभग 45 वर्ष निवासी भखरोली कनपुरवा की टक्कर लगने से मौत हो गई।

घटना की सूचना पाते हैं थानाध्यक्ष कैसरगंज संजय कुमार गुप्ता फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर लाश को कब्जे में लेकर अत्यंत परीक्षण के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। जबकि मौके पर ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर भाग गया और ईट लदी ट्राली मौके पर खड़ी मिली। थानाध्यक्ष ने बताया कि शीघ्र ही ट्रैक्टर चालक की शिनाख्त करके उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button