
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को बागपत में खिलाड़ियों से संवाद किया। खिलाड़ियों की मांग पर मुख्यमंत्री ने जिले के दस-दस गांवों के कलस्टर बनाकर एक स्टेडियम खोलने की बात कहीं। वहीं मुख्यमंत्री ने सीएचसी में हेल्थ एडीएम का शुभारंभ किया।
भाजपा नेताओं ने किया स्वागत
रविवार की सुबह 10.35 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलीकाप्टर पुलिस लाइन में उतरा। यहां भाजपा नेताओं ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। पुलिस लाइन से मुख्यमंत्री का काफिला गांव मवीकलां में किसान इंटर कालेज में पहुंचा। मुख्यमंत्री ने कालेज के मल्टी स्पोर्टस मैदान में खिलाड़ियों से संवाद किया
शूटर दादी ने रखी यह मांग
शूटर दादी प्रकाशी तोमर ने मुख्यमंत्री से नेशनल स्तर की शूटिंग रेंज बनाने की मांग की। शूटिंग कोच राजपाल सिंह ने मुख्यमंत्री से शूटिंग रेंज के जमीन उपलब्ध कराने की बात कहीं। इसके अलावा वुशू खिलाड़ियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि जिले में वुशू के लिए कोई सुविधा नहीं है। उन्हें खेलने व तैयारी करने के लिए हरियाणा जाना पड़ता है।
बागपत में बेहतर खिलाड़ी
आर्चरी खिलाड़ी मधु वेदवान ने मुख्यमंत्री को बताया कि जिले में सरकारी कोई व्यवस्था नहीं है। प्राइवेट स्तर पर ही खिलाड़ियों को आर्चरी का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बागपत में बेहतर खिलाड़ी है। जिले में देहात क्षेत्रों में ओपन जिम व अन्य व्यवस्था कराई जा रही है।