इरफान खान को याद कर बुरी तरह टूटे बाबिल खान
इरफान खान बॉलीवुड इंडस्ट्री के नामी एक्टर्स में से एक रहे हैं। उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया जाता रहा है। आज भी लोग उनकी फिल्में देखना पसंद करते हैं। इरफान के बाद अब उनकी इस विरासत को उनके बेटे बाबिल आगे बढ़ा रहे हैं। बाबिल भी कमाल की एक्टिंग के लिए फैंस में चर्चित हैं। हाल ही में उन्होंने इरफान खान को लेकर एक पोस्ट शेयर किया।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड में कई स्टार किड्स हैं, जिन्होंने अपने पेरेंट्स की एक्टिंग की विरासत को आगे बढ़ाया है। दिवंगत अभिनेता इरफान खान के बेटे बाबिल बेहतरीन अभिनेताओं में से एक हैं। वह अपने डैडी की तरह ही एक्टिंग की विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं।
बिबाल फिलहाल इरफान खान की तरह इंडस्ट्री में बड़ा नाम नहीं हैं, लेकिन उनका काम लोगों को पसंद आता है। बाबिल ने ओटीटी की दुनिया में अपना एक्टिंग टैलेंट दिखाया है। ‘कला’ उनकी अब तक की बेस्ट परफॉर्मेंस वाली फिल्म है।
बाबिल ने लिखा इरफान के लिए प्यारा सा नोट
बाबिल खान ने इंडस्ट्री में इरफान खान की डेथ के बाद ही एंट्री ली थी। वह लाइमलाइट की अनोखी दुनिया में मिली छोटी सी सक्सेस को एन्जॉय तो कर ही रहे हैं, मगर अपने पिता से मिली सीख को भूलते नहीं है। बाबिल ने कई बार ‘पीकू’ स्टार इरफान खान को कुछ अनदेखी तस्वीरों के साथ याद किया है। इस बार उन्होंने इरफान की कुछ और अनदेखी तस्वीरें शेयर कर उनके लिए प्यारा सा नोट लिखा।
बाबिल ने शेयर की ये तस्वीरें
बाबिल ने कई तस्वीरें शेयर की हैं। पहली तस्वीर में इरफान खान अपनी पत्नी सुतापा सिकदर के साथ बातचीत के बीच में नजर आ रहें हैं। दूसरी फोटो में बाबिल को कैमरा पकड़े हुए देखा जा सकता है। तीसरी तस्वीर काफी धुंधली है, जिसमें इरफान को फिल्म के सेट पर देखा जा सकता है। इसके बाद बाबिल के आईडी कार्ड की तस्वीर है, जिसमें उनका क्यूट सा बचपन का चेहरा दिख रहा है।
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए बाबिल ने कैप्शन में लिखा, ‘मैं छाते के नीचे खड़े आपको याद कर रहा हूं। लेकिन मुझे लगता है कि अब बारिश में डांस करने का समय है।’
बाबिल खान वर्कफ्रंट
बाबिल खान के वर्कफ्रंट की बात करें, तो हाल ही में उन्होंने ‘द रेलवे मैन’ में केके मेनन, आर माधवन, दिव्येंदु शर्मा के साथ देखा गया। भोपाल गैस त्रास्दी पर आधारित ये शो 18 नवंबर को शुरू किया गया था। बाबिल के नेकस्ट प्रोजेक्ट में अमिताभ बच्चन के साथ शूजीत सिरकार की ‘द उमेश क्रॉनिकल्स’ है।