बुलेट चलाने वालो के लिए आयी बुरी खबर, पटाखा जैसी आवाज करने वालो की खैर नहीं…

अब पटाखा फोड़ने वाली बुलेट चलाने वालों की खैर नहीं। पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं, जो बुलेट से पटाखा या गोली जैसी आवाज निकालते हैं। पहले ही दिन गुरुवार को टीएसआई ने कार्रवाई करते हुए दो पटाखा बुलेट सीज कर दी। जबकि एक अन्य बुलेट का भी चालान किया। पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी

बुलेट चलाने वालो के लिए आयी बुरी खबर, पटाखा जैसी आवाज करने वालो की खैर नहीं...

दरअसल, बुलेट मोटरसाइकिल से पटाखे व गोली की तरह निकलने वाली आवाज से लोग काफी परेशान हो रहे हैं। कभी कभी तो बुलेट से निकालने वाली आवाज सुनकर राहगीर गिरकर चोटिल हो जाते हैं। बुलेट मोटरसाइकिल तो मानक पूरे करती है, लेकिन युवक अपनी बुलेट के साइलेंसर में एक डिवाइस लगवाते हैं। जिससे चलती बुलेट के साइलेंसर से बंदूक की गोली जैसी आवाज चिंगारी के साथ निकलती है। पुलिस अधीक्षक को इसकी लगातार सूचनाएं मिल रही थी। जिस पर सख्ती दिखाते हुए एसपी ने टीएसआई को आदेश दिए कि ऐसी बुलेट मोटरसाइकिल को चिन्हित कर सीज कर दिया जा

बड़ी खबर: पाकिस्तान खूबसूरत युवतियों के सहारे भारत पर फतह करने के सपने का पर्दा हुआ फास…

दो बुलेट मोटरसाइकिल को किया सीज एसपी के आदेश पर गुरुवार को ट्रैफिक पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पटाखा जैसी आवाज करने वाली दो बुलेट मोटरसाइकिल को सीज कर दिया। जिसमें एक यूपी 26 वाई/4940 नरेन्द्र कौर के नाम पर है और पीलीभीत एआरटीओ में रजिस्टर्ड है। दूसरी पटाखा बुलेट बाईक यूपी 26 वी/2662 जयदेव शर्मा के नाम पर पीलीभीत एआरटीओ में रजिस्टर्ड है। पकड़ी गयी तीसरी बुलेट बाइक पर नंबर अंकित नहीं है। वहीं इस कार्रवाई के बाद बुलेट चलाने वाले लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। एसपी का कहना है कि ट्रैफिक पुलिस की यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

 

Back to top button