बाबा वेंगा की भविष्यवाणी: क्या होगा 2025 में पुतिन और यूरोप का हाल

पिछले कुछ दिनों से दुनिया की भविष्यवाणियों पर काफी निगाहें हैं. वैसे भी हर साल जनवरी में यह ऐसा ही कुछ मौसम भी हो जाता है. इस साल भी लोग जानना चाहते हैं कि क्या साल 2025 कुछ तबाही लाएगा. इसमें आज के तनावपूर्ण हालात का भविष्य जानने के लिए लोग ज्यादा इच्छुक हैं. इनमें रूस यूक्रेन युद्ध भी शामिल है.  वैसे तो कई लोग और भविष्यवक्ता यह कह चुके हैं. साल 2025 से रूस यूक्रेन युद्ध खात्मे की ओर बढ़ने लगेगा. लेकिन हर भविष्यवाणई ऐसा नहीं नहीं कह रही है. ऐसे में यह जानना भी जरूरी है कि मशहूर बाबा वेंगा की इस मामले में क्या भविष्यवाणी, उनके लिहाज से साल 2025 में युद्ध के अलावा पुतिन और यूरोप का क्या होगा?  इसी के बारे में जानते हैं.

पुतिन बनेंगे दुनिया के देवता?
बाबा वेंगा पहले ही कह चुकी हैं कि व्लादिमीर पुतिन लॉर्ड ऑफ द वर्ल्ड यानी दुनिया के देवता की तरह उभरेंगे.  वह कह चुकी हैं कि वसंत में पूर्व में एक युद्ध की शुरूआत होगी और दुनिया तीसरा विश्व युद्ध देखेगी. पूर्व का ये युद्ध पश्चिम को बर्बाद कर देगा. पुतिन दुनिया के देवता बनेंगे और यूरोप एक कचरे की जमीन में बदल जाएगा.

राजनेता के बयान भी जताते हैं ऐसी आशंका
बाबा वेंगा पहले ही यूक्रेन पर रूस के हमले के नतीजे का अनुमान लगा चुकी हैं. उन्होंने कहा था कि रूस ना केवल बचा रहेगा, बल्कि दुनिया पर हावी हो जाएगा. ऐसे में जब दुनिया में कई जगहों पर तनाव बढ़ रहा है, संकटों की इस तरह की भविष्यवाणियों को भी हवा मिल रही है. यूके के पूर्व रक्षा सचिव ग्रांट शैप्स का कहना है कि अगले पांच सालों में रूस, चीन, ईरान और उत्तर कोरिया कभी भी बड़े संकट के लिए चिंगारी का काम कर सकते हैं.

जारी रहेगा कुदरती कहर
बुल्गारिया की बाबा वेंगा 2025 में कई कुदरती आपदाओं की भी भविष्यवाणी कर चुकी हैं. इनमें भूकंप का प्रकोप सबसे प्रमुख है. इसके अलावा तूफान, बाढ़ और जंगल की आग से तो दुनिया पहले ही परेशान चल रही है.  लेकिन वेंगा का कहना था कि 2025 में अमेरिका का पूर्वी तट पर भूकंप खास तौर से तबाही मचाएंगे.  उनके मुताबिक 2025 में मानव जीवन के नुकसान के अलावा भारी विस्थापन के साथ ही तबाही भी कम नहीं होगी.

Back to top button