अभी अभी: खट्टर सरकार की बढ़ी मुश्किलें! बाबा के डेरे से लखनऊ भेजी गई 14 लाशें!

एक तरफ पुलिस सिरसा में बाबा राम रहीम के डेरे में सर्च ऑपरेशन चला रही है. डेरे का चप्पा-चप्पा छान रही है. सिरसा डेरे के सर्च ऑपरेशन की वीडियोग्राफी भी की जा रही है. इस बीच डेरा सच्चा सौदा पर एक और बड़ा खुलासा हुआ है.बाबा राम रहीम

बता दें कि डेरे ने लखनऊ मेडिकल कॉलेज को 14 डेड बॉडी यानी लाशें भेजी थीं. ऐसे में सवाल में उठता है कि ये डेड बॉडी किसकी थी. इसका कुछ अता-पता नहीं है, क्योंकि बिना डेथ सर्टिफिकेट और जरूरी दस्तावेज के डेरा सच्चा सौदा ने लखनऊ मेडिकल कॉलेज को ये 14 डेड बॉडी भेजी थीं.

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री डेरे के इस सच से कन्नी काट रहे हैं. इतना ही नहीं राम रहीम के नाम पर अभी भी इलाके के लोग जुबान खोलने को तैयार नहीं है.

हरियाणा की खट्टर सरकार के लिए ये इम्तेहान की घड़ी है. क्योंकि राम रहीम के आतंक का वजूद बचता है या खत्म होता है, इसका सारा दारोमदार खट्टर सरकार पर है. फिलहाल तो डेरा के समर्थकों की तरह खट्टर के मंत्री भी राम रहीम की अंधभक्ति से मुक्ति पाने में विफल दिख रहे हैं.

LIVE: डेरा मुख्यालय में सर्च ऑपरेशन शुरू, 5000 जवान तैनात, आज खुलेंगे बलात्कारी बाबा रहीम के राज

ऐसे ही ताकतवर लोगों से राम रहीम को ताकत मिलती रही है. नेताओं की बिरादरी वोट के लिए जब तक गुरमीत के नाम की माला जपती रहेगी, तब तक राम रहीम का वजूद बना रहेगा.

अनिल बिज जैसे नेताओं को डेरा सच्चा सौदा की विधिवत दीक्षा ले लेनी चाहिए या फिर कानून के संरक्षक होने का ढोंग बंद कर देना चाहिए. खट्टर सरकार को ये भी बताना चाहिए कि सर्च ऑपरेशन की औपचारिकता पूरा करने में 15 दिन क्यों लग गए. बता दें कि उंगलियां बीजेपी के भीतर से भी उठ रही हैं.

राम रहीम के डेरे से मिले 14 शव भेजे गए लखनऊ के एक मेडिकल कॉलेज को…

जेल जाकर भी राम रहीम हरियाणा की सियासत में जिंदा है. डेरा फैक्टर को आज भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता, इसलिए डेरा को पहले भी राजनीतिक पार्टियों का संरक्षण मिलता रहा और आज भी अनिल विज जैसे नेता का सिर डेरा के सम्मान में झुकने लगता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button