अयोध्या : कल चलेगी आजमगढ़-गोरखपुर-अयोध्या धाम इंटरसिटी स्पेशल ट्रेन

अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने 05001/05002 आजमगढ़-गोरखपुर-अयोध्या धाम इंटरसिटी विशेष गाड़ी चलाने का निर्णय लिया है। 30 जनवरी मंगलवार को आजमगढ़ से और 31 जनवरी, बुधवार को अयोध्या धाम से ट्रेन चलाई जाएगी।

अयोध्या में श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद वहां जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ गई है। गोरखपुर से अयोध्या होकर जाने वाली ट्रेन फुल चल रही है। लोगों की श्रद्धा को देखते हुए रेलवे के हर जोन से आस्था स्पेशल ट्रेन चलाई जानी है।

सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 05001 नंबर की ट्रेन मंगलवार को आजमगढ़ से सुबह 06.15 बजे प्रस्थान करेगी। मऊ से 07.20 बजे, भटनी से 09.00 बजे, गोरखपुर से 10.45 बजे और मनकापुर से 12.47 बजे छूटकर अयोध्या धाम 13.50 बजे पहुंचेगी।

वापसी यात्रा में 05002 नंबर की ट्रेन 31 जनवरी बुधवार को अयोध्या धाम से 16.10 बजे प्रस्थान करेगी। मनकापुर से 17.07 बजे, गोरखपुर से 19.20 बजे, भटनी से 21.00 बजे तथा मऊ से 22.15 बजे छूटकर 23.15 बजे आजमगढ़ पहुंचेगी। यह ट्रेन मेमू रेक से चलाई जाएगी। इस ट्रेन से श्रद्धालुओं को काफी सहूलियत होगी।

Back to top button