अयोध्या विवाद हुआ खत्म, अब विकास की करें बात, हिंदू-मुस्लिम एकता बनी रहे: इकबाल अंसारी
अयोध्या। अयोध्या विवाद में बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने लोगों से अपील की है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में बाबरी विध्वंस का पटाक्षेप हो चुका है। उन्होंने कहा कि अब मंदिर और मस्जिद दोनों का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। ऐसे में अब विकास की बातें करना जरूरी है।
उन्होंने कहा कि लोग किसी के बहकावे में न आएं। इसके साथ ही न तो काला दिवस और न ही विजय दिवस मनाएं। अंसारी ने कहा कि जरूरी है कि हिंदू-मुस्लिम एकता बनी रहे जिससे कि देश मजबूत होगा। छह दिसंबर को लेकर अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता कर दिया गया है।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तीन और खिलाड़ी कोरोना पॉजटिव, अब तक 9 लोग संक्रमित
अयोध्या में प्रवेश के मार्ग नयाघाट बंधा तिराहा, उदया चौराहा, टेढ़ी बाजार, रामघाट चौराहा, बूथ नंबर-4, मोहबरा तिराहा समेत अन्य स्थानों पर आने जाने वालों की तलाशी ली गई। संदिग्धों की आईडी चेक की गई व जरूरत पड़ने पर उसकी तस्दीक भी की गई। टेढ़ी बाजार, धर्मकांटा, कटरा समेत अन्य मिश्रित आबादी वाले इलाके में अर्धसैनिक बलों को तैनात कर दिया गया है।