अयोध्या: एक हफ्ते में 19 लाख भक्‍तों ने किए दर्शन!

रामलला जब से अपने भव्य महल में विराजमान हुए हैं, तब से देशभर के राम भक्त धर्म नगरी अयोध्या में उमड़ पड़े हैं. अयोध्या में हर तरफ जय श्री राम का उद्घोष सुनाई दे रहा है. 22 जनवरी 2024 को रामलला की प्राण प्रतिष्‍ठा हुई थी. वहीं, 23 जनवरी से राम मंदिर आम भक्‍तों के लिए खोला गया था. इसके बाद न सिर्फ श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है बल्कि भक्त दिल खोलकर रामलला को दान भी दे रहे हैं.

बता दें कि रामलला की प्राण प्रतिष्‍ठा के बाद से करीब 20 से 21 लाख भक्तों ने अभी तक अयोध्या के प्रभु राम के दर्शन किए हैं. वहीं, यह संख्‍या लगातार बढ़ती जा रही है. 23 जनवरी से शुरू हुए दर्शन पूजन के बाद प्रतिदिन लगभग 2 लाख राम भक्त रामलला के दर्शन कर रहे हैं. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की मानें तो 23 जनवरी को 5 लाख भक्तों ने दर्शन किए थे. वहीं, 24 जनवरी को 2.5 लाख, 25 जनवरी को 2 लाख, 26 जनवरी को 3.5 लाख, 27 जनवरी को 2.5 लाख और 28 जनवरी को 3.25 लाख भक्तों ने रामलला के दर्शन किए थे. इसके अलावा 29 और 30 जनवरी भी लाखों की संख्‍या में भक्‍त अयोध्‍या पहुंचे हैं.

भक्त प्रभु राम के मंदिर में दान
यही नहीं, रामलला की प्राण प्रतिष्‍ठा के बाद से न सिर्फ अयोध्‍या में भक्‍तों की संख्‍या लगातार बढ़ती जा रही है बल्कि राम भक्‍त मंदिर में दान भी दे रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, 22 जनवरी को 2 लाख का चेक और 6 लाख रुपये नगद, 23 जनवरी को 2.62 करोड़ का चेक और 27 लाख रुपये नगद, 24 जनवरी को 15 लाख रुपये का चेक, 25 जनवरी को 40 हजार का चेक और 8 लाख रुपये नगद, 26 जनवरी को 1,04,60000 हजार का चेक और 5.50 लाख रुपये नगद दान आया. वहीं, 27 जनवरी को 13 लाख रुपये का चेक और 8 लाख रुपये नगद, 28 जनवरी को12 लाख का चेक और 5 लाख रुपये नगद, 29 जनवरी को 7 लाख रुपये का चेक और 5 लाख रुपये का नगद दान राम भक्तों ने भव्य मंदिर में दिया है. वहीं, 30 जनवरी का आंकड़ा भी कुछ ऐसा ही है.

Back to top button