अयोध्या :ऑल इंडिया ओपन शूटिंग प्रतियोगिता आयोजित
यूपी के अयोध्या शूटिंग रेंज में जिला रायफल क्लब की ओर से ऑल इंडिया ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में विभिन्न प्रदेशों के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। दूसरे दिन प्रतियोगिता का शुभारंभ दिल्ली की एनआरएआई जज एंड ज्यूरी अन्नु शर्मा ने किया। उन्होंने कहा कि अयोध्या जिले में सरकारी शूटिंग रेंज के खुलने के बाद यहां के खिलाड़ियों को भी उच्च स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने का अवसर मिल रहा है।
प्रतियोगिता में दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश के मेरठ, गाजियाबाद, लखनऊ, प्रयागराज, बरेली, वाराणसी, गोंडा, और गोरखपुर के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्गों में मुकाबले आयोजित किए गए, जिनमें यूथ (10 से 14 वर्ष), जूनियर (17 से 18 वर्ष), सीनियर (19 से 45 वर्ष), मास्टर (45 से 60 वर्ष) और वेटर्न (60 वर्ष से अधिक) वर्ग के खिलाड़ी शामिल हुए। प्रतियोगिता में शनिवार को 600 खिलाड़ियों ने भाग लिया और अपनी शूटिंग कला से सभी का ध्यान आकर्षित किया।
विजेता खिलाड़ियों को किया जाएगा पुरस्कृत
आयोजक शनि वर्मा ने बताया कि रविवार को शाम चार बजे जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह प्रतियोगिता का समापन करने के साथ, विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत करेंगे। जिला प्रशासन की सक्रिय भूमिका और जिला रायफल क्लब के प्रयासों के कारण प्रतियोगिता में पूरे देश के खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं। इस दौरान जैनुल खान, मोहम्मद अशरफ, बृजेश, साक्षी चौबे,सपना भारती, रंजीत कोरी,मैविश, विकास तोमर,सुरजन सिंह, राहुल गर्ग व विनोद सिंह आदि मौजूद रहे।
बोले खिलाड़ी
अयोध्या आ कर अच्छा लग रहा है। इटावा,लखनऊ सहित अन्य स्थानों में विभिन्न प्रतियोगिताओं में अभी तक छह पदक प्राप्त हुए हैं। भविष्य में नेपाल का प्रतिनिधित्व कर ओलंपिक में खेलना चाहता हूं। –आरव अग्रवाल
अयोध्या पहली बार आया हूं। विभिन्न प्रतियोगिता में माता-पिता के सहयोग से अब तक दो गोल्ड, दो सिल्वर, एक कांस्य पदक प्राप्त हुए हैं। –रोनाल्ड