आएये जानते है कब रिलीज होगा यूजीसी नेट एडमिट कार्ड…

यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा 2022 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण सूचना है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी कि एनटीए परीक्षा के लिए सिटी इंटीमेशन स्लिप जल्द रिलीज करेगा। वहीं, जैसे ही स्लिप रिलीज होगी उसके बाद आधिकारिक वेबसाइट https://ugcnet.nta.nic.in/ पर जाकर उसे डाउनलोड कर पाएंगे। अभ्यर्थियों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि स्लिप डाउनलोड करने के लिए उन्हें जरूरी डिटेल्स एंटर करनी होगी। इसके बाद वे ये चेक कर पाएंगे कि परीक्षा के लिए उन्हें किस सिटी के लिए ट्रैवल करना होगा।
यूजीसी नेट दिसंबर एडमिट कार्ड
यूजीसी नेट दिसंबर सेशन के लिए एक बार सिटी इंटीमेशन स्लिप रिलीज होने के बाद ही एडमिट कार्ड जल्द रिलीज कर दिए जाएंगे। यह भी आधिकारिक वेबसाइट पर ही अपलोड किए जाएंगे। अभ्यर्थी वेबसाइट पर जाकर जरूरी डिटेल्स एंटर करके अपने प्रवेश पत्र देख पाएंगे। यूजीसी नेट की परीक्षा 21 फरवरी 2023 से 10 मार्च 2023 तक आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा 83 भाषाओं के लिए आयोजित की जाएगी।
हाल ही में खत्म हुआ एप्लीकेशन प्रोसेस
एनटीए ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (UGC NET) दिसंबर सत्र 2022 के लिए हाल ही में आवेदन प्रक्रिया खत्म हुई है। इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 23 जनवरी 2023 तक का मौका मिला था। हालांकि, पहले आवेदन की अंतिम तिथि 17 जनवरी थी जिसे बढ़ाकर 23 जनवरी किया गया था।
