Axis Bank के शेयरों में जोरदार उछाल, 50 में से 44 ब्रोकरेज ने दी खरीदने की सलाह

एक्सिस बैंक के शेयर Q3 नतीजों के बाद 4% तक चढ़ गए। खास बात है कि 50 में से 44 ब्रोकरेज ने इस शेयर को ‘खरीदने’ की सलाह दी है, लेकिन मॉर्गन स्टेनली ने ₹1,650 का सबसे बड़ा टारगेट दिया है, जो मौजूदा स्तर से 28% की तेजी दर्शाता है।

एक्सिस बैंक (Axis Bank Share) के शेयर मंगलवार,27 जनवरी को शुरुआती कारोबार में 4 फीसदी तक उछल गए। इस प्राइवेट बैंक के शेयरों में यह तेजी FY26 की तीसरी तिमाही के नतीजों के बाद आई है। एक्सिस बैंक के शेयर 1288 रुपये पर खुले और 1316 रुपये का हाई लगा दिया। Q3 में एक्सिस बैंक के स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट में 3% की वृद्धि हुई, और यह सालाना आधार ₹6,304 करोड़ की तुलना में बढ़कर ₹6,490 करोड़ हो गया।

एक्सिस बैंक (Axis Bank Q3 Result) की ओर से पेश किए गए बेहतर तिमाही नतीजों के चलते ब्रोकरेज हाउसेज इस बैंक के शेयरों पर बुलिश हैं। एक्सिस बैंक लिमिटेड के शेयरों की कवरेज करने वाले 50 विश्लेषकों में से किसी ने भी Q3 रिजल्ट के बाद इसे “बेचने” की सलाह नहीं दी है, बल्कि टारगेट प्राइस बढ़ा दिए हैं।

AXIS Bank के शेयरों पर टारगेट प्राइस
एक्सिस बैंक पर कवरेज रखने वाले 50 एनालिस्ट में से 44 ने इस बैंक स्टॉक पर “BUY” रेटिंग दी है, जबकि अन्य 6 ने “HOLD” रेटिंग दी है।

CITI ने एक्सिस बैंक की रेटिंग को पहले की “न्यूट्रल” से बढ़ाकर “बाय” कर दिया है और इसके प्राइस टारगेट को बढ़ाकर ₹1,463 कर दिया है। करेज फर्म ने कहा कि एक्सिस बैंक ने आय के मोर्चे पर एक बार फिर से उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है।
बर्नस्टीन ने एक्सिस बैंक शेयरों पर अपनी “आउटपरफॉर्म” रेटिंग बरकरार रखी है और इसका टारगेट प्राइस ₹1,480 निर्धारित किया है।
ब्रोकरेज फर्म CLSA ने एक्सिस बैंक को “आउटपरफॉर्म” रेटिंग दी है और इसका मूल्य लक्ष्य ₹1,500 रखा है।
नोमुरा ने एक्सिस बैंक को “बाय” रेटिंग दी है और इसका प्राइस टारगेट ₹1,540 है।


मॉर्गन स्टेनली ने दिया सबसे बड़ा टारगेट
जेफरीज ने एक्सिस बैंक के लिए ₹1,550 का मूल्य लक्ष्य निर्धारित किया है और इसे “खरीदें” रेटिंग भी दी है।
मॉर्गन स्टेनली ने एक्सिस बैंक के लिए सबसे बड़ा टारगेट प्राइस ₹1,650 दिया है, ऐसे में मौजूदा स्तर से यह स्टॉक 28% की तेजी दिखा सकता है।

Back to top button