अपने दिन की थकावट दूर करें, इन मजेदार चुटकुलों को पढ़कर

हंसना स्वस्थय जीवन की चाबी है, जिसे हम सभी को अपनी लाइफ में अपनाना चाहिए। हंसने से मानसिक सेहत बेहतर रहती है, जो हमारे खुशहाल जीवन की ओर का पहला कदम हो सकता है। इसलिए हम आपके लिए लाए हैं कुछ मजेदार चुटकुले, जिन्हें पढ़कर हंसी रोक पाना काफी मुश्किल हो सकता है।

संता- हवलदार साहब, मेरी मदद कीजिए।

कोई मुझे धमकी भरे कॉल रहा है।

पुलिसवाला – कौन है वह?

संता- मेरी गर्लफ्रेंड का पति…!!!

सुबह-सुबह पत्नी नींद से उठते ही बोली, अजी सुनते हो?

पति- बोलो! क्या हुआ?

पत्नी- मुझे सपना आया कि आप मेरे लिए हीरों का हार लेकर आए हो

पति- ठीक है, तो वापिस सो जाओ और पहन लो।

पत्नी- तुमने मेरे साथ धोखा किया है?

पती- क्यों जानेमन क्या हुआ ?

पत्नी- तुमने बताया ही नहीं कि तुम्हारी रानी नाम की पहले से एक पत्नी है।

पती- ससुर जी को बताया तो था कि तुझे बिल्कुल रानी की तरह रखूंगा।

Back to top button