कभी सड़क पर कचरा उठता था ये खिलाडी, आज है क्रिकेट जगत का बादशाह… आईपीएल 11 में खेलेगा तूफानी पारी

दुनिया भर में किसी भी अन्य खेल की तुलना में क्रिकेट सबसे अधिक प्रख्यात खेल है और भारत में तो इसकी दीवानगी एक अलग ही सीमा पर होती है . दरअसल आज ज्यादातर युवा क्रिकेट में अपना करियर बनाना चाहते है क्यूंकि क्रिकेट में न सिर्फ नाम कमाने का मौका मिलता है बल्कि धन दौलत की बरसात भी होती है . इसी सिलसिले में आज हम आपको एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे है जिसने क्रिकेट में आने से पहले बहुत ही मुश्किलें उठाई है .कभी सड़क पर कचरा उठता था ये खिलाडी, आज है क्रिकेट जगत का बादशाह... आईपीएल 11 में खेलेगा तूफानी पारी

दरअसल हम बात कर रहे है वेस्ट इंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल की . जिनका जन्‍म 21 सितम्‍बर 1979 को किंग्‍स्‍टन जमैका में हुआ था और आज वह क्रिकेट जगत की जिन बुलंदियों को छू रहे है उसके बारे में तो आप सभी जानते ही है, पर इस पहचान के पीछे की कहानी कोई नही जानता होगा .

दरअसल आप म से बहुत ही कम लोग जानते होंगे कि क्रिस गेल ने अपनी लाइफ में बहुत ही बुरे दिन देखे है . पहले गेल और उनका परिवार एक टिन के बने मकान में रहते थे . वे अपनी पढाई भी पूरी नहीं कर पाएं क्‍योंकि उनके पिता जी के पास फीस भरने के लिए भी पैसे नहीं थे . खबरों के अनुसार गेल अपना और अपने परिवार का पेट भरने के लिए जगह जगह कचरा भी उठाया करते थे .

 

Back to top button