उत्तर कोरिया द्वारा हमले की धमकी के बीच ही अमरिका का मिसाइल डिफेंस टेस्ट हुआ फेल

उत्तर कोरिया द्वारा हमले की धमकी के बीच ही अमरिका का मिसाइल डिफेंस टेस्ट फेल हो गया।बुधवार को हवाई द्वीप पर यह परीक्षण किया गया था। डिफेंस सिस्टम के फेल होने को अमेरिकी प्रतिरक्षा प्रणाली को लगे बड़े झटके के रूप में देखा जा रहा है।
अमेरिका की मिसाइल डिफेंस एजेंसी (एमडीए) के प्रवक्ता मार्क राइट के अनुसार यह परीक्षण अमेरिकी नौसेना के साथ मिलकर किया गया था। इसमें जिंदा मिसाइल इस्तेमाल की गई। यह मिसाइल हवाई द्वीप से छोड़ी गई। इसे प्रशांत महासागर क्षेत्र से छोड़ी गई एसएम-3 इंटरसेप्ट मिसाइल से रोका जाना था, लेकिन वह दागी गई मिसाइल को रोक पाने में असफल रही।
पाकिस्तान में सिंध के प्रांतीय मंत्री और पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत
हवाई द्वीप से दागी गई हमलावर मिसाइल से हुए नुकसान का ब्योरा सार्वजनिक नहीं किया गया है। जिस एसएम-3 मिसाइल का पुनः परीक्षण असफल हुआ है, उसे अमेरिकी नौसेना इस्तेमाल करती है। यह इंटरसेप्ट मिसाइल मध्यम दूरी की बैलेस्टिक मिसाइल को रोकने के लिए तैनात है।
चीनी न्यूज एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार एसएम-3 इंटरसेप्टर का साल भर में यह दूसरा परीक्षण असफल हुआ है। सन 2017 में नौसेना के विध्वंसक जॉन पॉल जोंस से गलती से एमएम-3 को दाग दिया गया था। लेकिन उक्त मिसाइल सही दिशा में नहीं गई थी।