ATM से लेकर दूध के दामों में हुआ बड़ा बदलाव

आमतौर पर महीने के पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर के दाम रिवाइज किए जाते हैं। इस बार भी 1 मई यानी आज कमर्शियल सिलेंडर के दामों में गिरावट की गई है। 19 किलो वाला सिलेंडर का दाम 17 रुपये कम किया गया है। सिलेंडर के अलावा आम आदमी से जुड़ी कई चीजों में चेंज हुआ है।

इनके बारे में एक-एक करके बात करते हैं। इन बदलावों का सीधा असर आपकी जेब पर देखने को मिलेगा।

1 मई को हुए ये बड़े बदलाव

ATM विड्रॉल चार्ज बढ़ा
केंद्रीय बैंक यानी आरबीआई ने एटीएम विड्रॉल चार्ज बढ़ाने की घोषणा की थी। विड्रॉल चार्ज वे शुल्क या चार्ज होता है, जो एटीएम से कैश निकालने पर लगाया जाता है। वैसे तो मेट्रो सिटी में 3 बार कैश निकालना यानी ट्रांजैक्शन मुफ्त है। लेकिन इससे ज्यादा कैश निकालने पर यूजर्स को प्रत्येक निकासी पर चार्ज या शुल्क देना होता है।

पहले ये चार्ज 21 रुपये था, जिसे अब बढ़ाकर 23 रुपये कर दिया गया है। इसके साथ ही आरबीआई ने हाल-फिलहाल में सभी बैंकों को एटीएम मशीन में 100 और 200 रुपये के नोटों की लिमिट बढ़ाने का आदेश दिया है।

रेलवे की वेटिंग टिकट से जुड़ा बदलाव
रेलवे विभाग ने वेटिंग टिकट से जुड़ा एक बड़ा बदलाव किया है। इस बदलाव के तहत अब वेटिंग टिकट सिर्फ जनरल कोच में ही मान्य होगा। इसका मतलब हुआ कि अब आप वेटिंग टिकट के जरिए अन्य किसी कोच में यात्रा नहीं कर पाएंगे।

अमूल और मदर डेयरी ने दो रुपये बढ़ाए दाम
हमारे देश की दिग्गज डेयरी कंपनियाें अमूल और मदर डेयरी ने अपने दूध के दाम 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिए हैं। ये नए दाम डेयरी कंपनियों के हर पैकेट पर लागू किए जाएंगे। इस तरह से आधे लीटर वाले पैकेट के दाम 1 रुपये प्रति लीटर बढ़ाए गए हैं।

एक राज्य, एक आरआरबी हुआ लागू
सरकार ने ये फैसला किया है कि देश के सभी क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (आरआरबी) को मिलाकर एक बड़ा बैंक बनाया जाएगा। ये बदलाव एक राज्य एक आरआरबी के तहत किया जाएगा। पहले ये चेंज देश के 11 राज्यों में होगा। इनमें पश्चिम बंगाल,आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक, गुजरात, मध्य प्रदेश, ओडिशा, राजस्थान, मध्य प्रदेश शामिल हैं।

बैंकों की ब्याज दरें भी होगी चेंज
आरबीआई ने इस साल दो बार अपने रेपो रेट में कटौती की है। रेपो रेट का असर ब्याज दर पर पड़ता है। कई दिग्गज सरकारी और प्राइवेट बैंक अपनी एफडी से लेकर लोन की ब्याज दरें बदल चुके हैं। हालांकि अभी भी कई बैंक आने वाले समय में अपनी ब्याज दर रिवाइज कर सकते हैं।

Back to top button