
आज भी कई प्रकार की प्राकृतिक चीजें हैं जो सेक्स पावर को बढ़ाती हैं, लेकिन इलायची एक ऐसा हथियार है जो सेक्स पावर को बढ़ाने में सबसे ज्यादा लाभदायक होता है।
भारतीय मसाले में कीमती इलायची के इस्तेमाल से कामेच्छा को उत्तेजित करता है। इलायची से बेहतर चीज सेक्स पावर को बढ़ाने के लिए कुछ भी नहीं। लेकिन हमें इसको खाने का सही तरीका पता होना चाहिए।
शारारिक सम्बंद बनाने से पहले रोज़ 2 से 4 इलयची को खाली पेट दूध के साथ खाना होता है। उसके दो घंटे तक कुछ मत खाएं और दो घंटे बाद आप खाना खा सकते हैं। रोज़ाना इस प्रकार इसके सेवन से इसका असर होगा और यकीन मानिए कुछ दिन के बाद ही ये अपना असर दिखाने लगेगी और आपका मन बेड से उतरने का कभी नहीं करेगा।