सबसे कम उम्र में ‘विकेटों का शतक’ बनाने वाला गेंदबाज बना साउथ अफ्रीका का यह खिलाड़ी

ब्लूमफ़ोन्टेन टेस्ट में साउथ अफ्रीकी टीम ने बांग्लादेशी टाइगर्स को एक पारी, 254 रनों से मात दी। मैच के नायक रहे तेज गेंदबाज कगीसो रबाडा जिन्होंने दोनों पारियों में कुल 10 विकेट चटकाए। इसी के साथ रबाडा ने एक और कीर्तिमान अपने नाम किया, रबाडा टेस्ट क्रिकेट में 100 विकेट लेने वाले सबसे कम उम्र के साउथ अफ्रीकन गेंदबाज बन गए। 22 साल के रबाडा ने 22 टेस्ट मैचों में कुल 102 टेस्ट विकेट लिए हैं। बता दें कि रबाडा के नाम साउथ अफ्रीका के लिए एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा 13 विकेट लेने का रिकॉर्ड भी है। उनके साथ साथ मखाया एंटिनी और ह्यू टेफील्ड ने भी ये कीर्तिमान हासिल किया है।At the youngest

दूसरे टेस्ट में जीत हासिल करने के साथ ही साउथ अफ्रीका टीम ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से जीत ली है। दूसरे टेस्ट मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। पहली पारी में साउथ अफ्रीका के चार खिलाड़ियों ने शतक जड़ा और प्रोटियाज टीम की पारी 573 तक पहुंचाई। सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर ने 113 रन बनाए, वहीं उनके जोड़ीदार एडन मारक्रम ने 143 रनों की पारी खेली। तीन विकेट गिरने के बाद हाशिम आमला और फॉफ ड्यूप्लेसी ने पारी को संभाला। आमला ने 132 रन जड़े और कप्तान ड्यूप्लेसी ने 135 रनों की धमाकेदार पारी खेली। साउथ अफ्रीका टीम ने 4 विकेट खोकर 573 रन पर पारी घोषित कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button