संकष्टी चतुर्थी पर करें राशि अनुसार मंत्रों का जाप, बदल जाएगी आपकी किस्मत

हर वर्ष ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को एकदंत संकष्टी चतुर्थी का पर्व मनाया जाता है। इस बार एकदंत संकष्टी चतुर्थी व्रत 26 मई को रखा जाएगा। यह दिन भगवान गणेश को समर्पित होता है। इस शुभ अवसर पर भगवान गणेश की पूजा और व्रत करने का विधान है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, प्रभु की उपासना करने से सुख और सौभाग्य में वृद्धि होती है। अगर आप भी गणपति बप्पा की कृपा प्राप्त करना चाहते हैं, तो एकदंत संकष्टी चतुर्थी पर पूजा के दौरान राशि अनुसार इन मंत्रों का जाप करें। इससे जातक के सभी संकट दूर होंगे।

एकदंत संकष्टी चतुर्थी 2024 शुभ मुहूर्त

पंचांग के अनुसार, ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि की शुरुआत 26 मई को दोपहर 04 बजकर 36 मिनट से होगी और वहीं, इसका समापन 27 मई को दोपहर 03 बजकर 23 मिनट पर होगा। ऐसे में एकदंत संकष्टी चतुर्थी का व्रत 26 मई को किया जाएगा।

राशि अनुसार करें इन मंत्रो का जाप

मेष राशि के जातक एकदंत संकष्टी चतुर्थी पर ‘ॐ महागणपतये नमः’ मंत्र का जाप करें।
वृषभ राशि के जातक एकदंत संकष्टी चतुर्थी पर ‘ॐ महाकालाय नमः’ मंत्र का जाप करें।
मिथुन राशि के जातक एकदंत संकष्टी चतुर्थी पर ‘ॐ महोदराय नमः’ मंत्र का जाप करें।
कर्क राशि के जातक एकदंत संकष्टी चतुर्थी पर ‘ॐ महावीराय नमः’ मंत्र का जाप करें।
सिंह राशि के जातक एकदंत संकष्टी चतुर्थी पर ‘ॐ प्रथमाय नमः’ मंत्र का जाप करें।
कन्या राशि के जातक एकदंत संकष्टी चतुर्थी पर ‘ॐ पुराण पुरुषाय नमः’ मंत्र का जाप करें।
तुला राशि के जातक एकदंत संकष्टी चतुर्थी पर ‘ॐ अग्रगण्याय नमः’ मंत्र का जाप करें।
वृश्चिक राशि के जातक एकदंत संकष्टी चतुर्थी पर ‘ॐ सर्वोपास्याय नमः’ मंत्र का जाप करें।
धनु राशि के जातक एकदंत संकष्टी चतुर्थी पर ‘ॐ पञ्चहस्ताय नमः’ मंत्र का जाप करें।
मकर राशि के जातक एकदंत संकष्टी चतुर्थी पर ‘ॐ कुमारगुरवे नमः’ मंत्र का जाप करें।
कुंभ राशि के जातक एकदंत संकष्टी चतुर्थी पर ‘ॐ मोदकप्रियाय नमः’ मंत्र का जाप करें।
मीन राशि के जातक एकदंत संकष्टी चतुर्थी पर ‘ॐ मङ्गलप्रदाय नमः’ मंत्र का जाप करें।

Back to top button