डिलिवरी के वक्त डॉक्टर ने की ऐसी गलती कि मंत्री के दरबार में महिला छोड़ आई अपनी बच्ची

नौ माह पहले डिलिवरी के वक्त डॉक्टर की लापरवाही से बच्ची का ऐसा हाल हुआ कि मां ने अपनी बच्ची मंत्री के जनता दरबार में छोड़ दिया और धरने पर बैठ गई।

आरोप है कि नौ माह पहले देहरादून स्थित डॉ. अर्चना लूथरा की लापरवाही के चलते कुमकुम पत्नी दुष्यंत कुमार निवासी देहरादून लाइलाज डाउन सिंड्रोम से ग्रसित बालिका का जन्म हुआ।
इस मामले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी देहरादून द्वारा गठित की गई जांच समिति ने भी आरोपी डॉक्टर को दोषी पाया। जिलाधिकारी से मुख्यमंत्री तक इस मामले को लेकर न्याय की गुहार लगाई। सात बार जनता दरबार में यह मामला उठ चुका है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
गुरुवार को मंत्री सुबोध उनियाल के जनता दरबार में पीड़ित मां ने न्याय देने की गुहार लगाई और बच्चे को दरबार में छोड़ धरने पर बैठ गई।
बाद में मंत्री ने उक्त महिला की रजिस्ट्रार से बात कराई, जिसपर धरना खत्म हुआ।