भूख हड़ताल पर बैठा तिहाड़ जेल में बंद यासीन मलिक, बताया कारण…

दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद आतंकी संगठन जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट का चीफ यासीन मलिक जेल के अंदर भूख हड़ताल पर बैठ गया है. जेल नंबर 7 में बंद यासीन मलिक कल सुबह से ही हड़ताल पर है. जेल से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि मलिक की नाराजगी है कि उसके मामले की जांच सही तरीके से नहीं की जा रही है. कल कुछ अधिकारी भी यसिन मलिक से मुलाकात करने पहुंचे थे लेकिन उसने भूख हड़ताल छोड़ने से इनकार कर दिया

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आतंकी यासीन मलिक तिहाड़ की हाई सिक्योरिटी जेल में बंद है, उसे रोजाना ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर दिया जाता है. शुक्रवार सुबह जब जेल कर्मी ब्रेकफास्ट लेकर पास पहुंचे तो उसने इसे खाने से इनकार कर दिया. उसने बताया कि वह भूख हड़ताल पर है और इसके बारे में जेल अधिकारियों को पहले से बता रखा है.

गौर हो कि आतंकी यासीन मलिक को 25 मई को दिल्ली की एक कोर्ट ने टेरर फंडिंग के मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई थी. इसके अलावा उस पर 10 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया था. मलिक पर UAPA और आईपीसी की अलग-अलग धाराओं में सजा सुनाई गई है. उस पर भारत के खिलाफ जंग छेड़ने और आतंकियों के लिए फंड जुटाने का दोषी पाया गया था. कोर्ट ने 19 मई को सुनवाई के दौरान ही उसे दोषी ठहरा दिया था. सजा के ऐलान से पहले जांच एजेंसी NIA ने कोर्ट से मलिक को मौत की सजा देने की मांग की थी लेकिन अदालत ने इसे इनकार करते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई थी. कोर्ट में यासीन मलिक ने अपने खिलाफ लगाए सभी आरोपों को स्वीकार भी कर लिए थे.

Back to top button